भीलवाड़ा: चवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र आज भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया। शनिवार को यहां 1008 भगवान पार्श्वनाथ पर भव्य कलशाभिषेक का आयोजन किया गया, साथ ही नए मंदिर का शिलान्यास भी संपन्न हुआ।
शनिवार मंडल के महेंद्र जैन और तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कासलीवाल व कार्याध्यक्ष प्रवीण गोधा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि पंडित विपिन जैन शास्त्री के निर्देशन में प्रातः 7:15 बजे नित्यनियम पूजन के पश्चात कलशाभिषेक किया गया। प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य शाहपुरा के त्रिलोकचंद, निर्मल कुमार, अनिता देवी और आदित्य गोधा परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं, दूसरी शांतिधारा शाहपुरा के ही नाथूलाल, सुरेन्द्र, महेन्द्र, मैना, चन्द्रप्रकाश, याशिता, गुणमाला और सतीश गदिया परिवार ने की। इसके बाद भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अगले चरण में, तहलटी में बनने वाले नए मंदिर का शिलान्यास किया गया। यह मंदिर 22वें नंबर के 1008 भगवान नेमिनाथ को समर्पित होगा। मंदिर का शिलान्यास पारोली के नाथूलाल, संतोष, नवरत्न, पवन, सुशील, नैवेध और तथांश सेठी परिवार द्वारा किया गया। यह परिवार इस मंदिर के पुण्यार्जक भी हैं।
तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, कोषाध्यक्ष भागचंद बंसल, महेंद्र जैन, रूपचंद गोधा, महिला मंडल और नवयुवक मंडल के सदस्यों ने तीर्थ क्षेत्र पर आने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।
Social Plugin