Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बड़ा बयान , वक्फ के नाम पर ममता फैला रही है भ्रम , ममता बंगाल को बनाना चाहती है बांग्लादेश , ममता राज में हिंदू पलायन को है मजबूर , बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार, हम बिहार को नहीं बनने देंगे बांग्लादेश ।


केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बड़ा बयान , वक्फ के नाम पर ममता फैला रही है भ्रम , ममता बंगाल को बनाना चाहती है बांग्लादेश , ममता राज में हिंदू पलायन को है मजबूर , बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार, हम बिहार को नहीं बनने देंगे बांग्लादेश ।

भीलवाड़ा: केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह आज भीलवाड़ा पहुंचे इस दौरान टेक्सटाइल उद्यमियों सहित प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जहां टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार मिलकर टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की कोशिश करेगे वही बिहार चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी हम बिहार को 2005 पूर्व का बिहार व बंगाल नहीं बनने देंगे। तेजस्वी यादव कहते हैं कि मैं आऊंगा तो वक्फ बिल का संशोधन कर दूंगा तो वह सत्ता में आने के लिए मुंगेरीलाल के हंसीन सपने नहीं देंखे। वही वोटो के लालच में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी वक्फ बिल के नाम पर भ्रम फैला कर हमले करवा रही है।

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर में भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन की नवनिर्मित बहुउद्देशी भवन का लोकार्पण किया इस दौरान केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरीराज सिंह ने वस्त्र उद्यमियो से वन टु वन संवाद कर वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की।

केंद्रीय टेक्सटाइल मिनिस्टर उदयपुर से भीलवाड़ा पहुंचने पर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, नगर निगम के महापौर राकेश पाठक, टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम स्वरूप गर्ग जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू , जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और उद्यमियों ने भव्य स्वागत किया । स्वागत के बाद उद्यमियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने भारत सरकार की योजनाएं गिनाते हुऐ कहा कि सरकार हर क्षेत्र में उद्यगो को बढ़ावा देने का काम कर रही है केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू किया तब उद्यमी नाराज थे वही अब वस्त्र उद्यमी भी जीएसटी को अच्छा मान रहे हैं। आज भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है लेकिन हम एक चीज मे पहले नंबर पर हैं जहां हम प्रथम है प्रतिवर्ष एक ऑस्ट्रेलिया पैदा करते हैं। टेक्सटाइल क्षेत्र में महाराष्ट्र भी अग्रणी है अभी हम सिर्फ सर्दी का कपड़ा बनाते हैं लेकिन जब हम गर्मी का कपड़ा बनाकर एक्सपोर्ट करने लग जाएंगे तो दुनिया भारत का लोहा मानेगी। देश भर में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार टेक्सटाइल क्षेत्र में मिलते हैं ऐसे में टेक्सटाइल उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार काफी काम कर रही है। वहीं प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उदयपुर टूरिस्ट के लिए व भीलवाड़ा की टैक्सटाइल के लिए पहचान है लेकिन उदयपुर ने अपने माथे पर कलंक भी ले लिया है सामाजिक समरस्था में कन्हैया लाल की  हत्या का कलंक उदयपुर पर है लेकिन भीलवाड़ा पर कोई कलंक नहीं लगा है यह भीलवाड़ा की खासियत है।  वहीं केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष कहता है कि प्रधानमंत्री रोजगार की बात नहीं करते मै उन्हे चुनौती के साथ कहता हूं कि जिसको भी रोजगार की बात करनी है वह भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता से बात करें जब हम सत्ता में आए थे तब 12-13 करोड़ ईपीएफओ नंबर थे आज 30 करोड़ है क्या यह भी मोदी झूठ बोल रहे हैं।

जहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राजस्थान में पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार के दोगले रवैये के कारण पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की भीलवाड़ा मे स्थापना नहीं हो पायी थी मगर मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री से हमारे सांसद की बात हुई हैं अब देश में भिन्न राज्यों में पूर्व में घोषित  टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के बाद हम प्रयास करेंगे ताकि भविष्य में केंद्र व राज्य मिलकर भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क जैसे सिस्टम की स्थापना करेगे।

वही वक्फ बिल को लेकर बंगाल सहित देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है जिस सवाल पर केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सब लोग जो वक्फ संशोधन बिल को लेकर विरोध कर रहे है जहा बंगाल में तो घर में घुसकर बाप - बेटे की हत्या कर दी यह वोट के लालच में ममता बनर्जी हाथ उठाती है। ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है ओर वक्फ बोर्ड के बारे भ्रम फैलाना चाहती है वह गरीबों व गरीब मुसलमान सहित गरीब बेटियों को हक नहीं दिलाना चाहती है जबकि मोदी संकल्पित हैं कि हम उनको हक दिलाकर रहेगे आज केरल में किरण रिजजु गए हैं वहा गरीबों को हक मिलेगा। बंगाल में हिंसा ममता बनर्जी की ही साजिश है ममता बनर्जी के मंत्री कहते हैं की घटना हो गई ऐसे बयान देते हुए ममता सरकार के मंत्री को शर्म आनी चाहिए । ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए । ममता बनर्जी के वोट के लालच में हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर कर रही है।

 बिहार में चुनाव है भाजपा की क्या भूमिका रहेगी है प्रशांत किशोर भी अब चुनाव लड़ रहे हैं जिस सवाल पर केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर भाजपा के साथ नहीं थे वे नीतीश कुमार के साथ मैनेजमेंट में थे।  बिहार में दौ सौ प्रतिशत एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार के लोग पॉलिटिकल ही समझदार हैं हम 2005 के पीछे के बिहार में नहीं ले जाएंगे । अब बिहार को हम बंगाल नहीं बनने देंगे क्योंकि तेजस्वी यादव कहते हैं कि मैं आऊंगा तो वक्फ बिल का संशोधन कर दूंगा,  लागू नहीं होने दूंगा , तो मैं भी कहता हूं " न राधा को नौ मन घी होईये - न राधा नाचिए  मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें। बिहार के लोग बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे।

 बाईट- गिरिराज सिंह
 केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री