भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मांडलगढ़ विधायक ने किया भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, प्रदेश में सुख ,शांति व समृद्धि की की कामना
भीलवाड़ा- मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम पर एक निजी रिसोर्ट में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ इस सम्मेलन में क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल, भीलवाड़ा भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर सहित मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी ,राजनेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ त्रिवेणी संगम पहुंचने पर भगवान भोलेनाथ का मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की मौजूदगी में वैदिक मंत्रौचार के साथ अभिषेक कर प्रदेश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की उसके बाद निजी रिसोर्ट में भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की इस दौरान उनका विधायक ने राजस्थानी परंपरा अनुसार राजस्थानी पगड़ी पहनकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत के बाद भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को दो बार पार्टी ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मौका दिया है यहा हर कार्यकर्ता को मौका मिलता है कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भाजपा पार्टी विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जब से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पदभार संभाला तभी से पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।
Social Plugin