Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भीलवाड़ा पुलिस ने लगभग 50 लाख की नकबजनी की वारदात का किया खुलासा, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार


भीलवाड़ा पुलिस ने लगभग 50 लाख की नकबजनी की वारदात का किया खुलासा, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार


भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई एक ज्वेलर्स की दुकान में लगभग 50 लाख की चोरी की घटना का राजफास करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं घटना में प्रयुक्त मारुति कार, गैस कटर व गैस सिलेंडर को भी जब्त किया हैं इस दौरान नकबजनी की वारदात का मुख्य सरगना संजय आचार्य न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा में जमानत पर चल रहा है ।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में चोरी , नकबजनी की वारदातो के खिलाफ प्रभावी कारवाई के लिए भीलवाड़ा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी को सख्त निर्देश दे रखे हैं जहां गंगापुर के एएसपी रोशन लाल पटेल के सुपरविजन में भीलवाड़ा जिले की करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के नेतृत्व में पुलिस व साइबर सेल की विशेष टीम का गठन किया गया। जहां 29 मार्च को करेडा कस्बा निवासी गौतम कुमार रांका ने करेडा पुलिस स्टेशन पर उपस्थित होकर अपनी आनंद ज्वेलर्स के नाम से स्थित दुकान से 29 मार्च की अल सुबह 250 ग्राम सोने व 35 से 40 किलो चांदी के जेवरात सहित नगदी चुराने की रिपोर्ट दी थी । जिस पर करेड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की जहां करेड़ा पुलिस ने परंपरागत पुलिसिंग के साथ ही मुखबिर के जरिए लगातार क्षेत्र में सूचनाओं का संकल्न करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध संजय आचार्य को हीरासत में लेकर पूछताछ की जहा उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूल किया । जिस पर पुलिस ने करेड़ा कस्बा निवासी संजय आचार्य, दीपक आचार्य, भीलवाड़ा जिले की पुर थाना निवासी महेश बिश्नोई, कुंदन सिंह, लोकेंद्र सिंह व शुभम को गिरफ्तार किया है जहा नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना  संजय आचार्य न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा में जमानत पर है।