ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई , 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक फार्म हाउस पर छापा मारकर ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कारवाई की है जहां सट्टा खेल रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे एक लैपटॉप , छ मोबाइल, एक फॉर्च्यूनर कार , एक अन्य कार सहित 78500 रूपये की नगदी राशि भी जप्त की है ।
जहा भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भीलवाड़ा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं जहां भीलवाड़ा सदर डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जहां सदर थाना प्रभारी सीआई कैलाश कुमार बिश्नोई को मुखबिर के जरिए दाथल गांव के पास स्थित एक फार्म हाउस में ऑनलाइन सट्टा खेलने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने दबीस देकर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 40 वर्षीय राधेश्याम पुत्र देवीलाल जाट, 30 वर्षीय रिजुल राठी पुत्र घीसु राठी, 21 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रामचंद्र बैरवा , 24 वर्षीय राहुल पुत्र जगदीश सुथार , 35 वर्षीय कैलाश पुत्र गिरधारी चौधरी को गिरफ्तार कर उनसे एक लैपटॉप , छ मोबाइल , एक फॉर्च्यूनर कार, एक अन्य कार सहित 78500 रूपये नगदी राशि को जप्त किया है वहीं पुलिस ने धारा 318 (4),61 (2), बीएनएस 66 (ग), 66 (घ), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं 3/ 4 आर.पी.जी.ओ. में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
Social Plugin