Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भीलवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में फरार 15000 की इनामी महिला मुल्जिम को किया गिरफ्तार


भीलवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में फरार 15000 की इनामी महिला तस्कर को किया गिरफ्तार


भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस प्रकरण मामले में 5 साल से फरार चल रही 15000 की इनामी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धरपड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां भीलवाड़ा सदर डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

हमीरगढ़ थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने 5 मार्च वर्ष 2020 को थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे थे इस दौरान एक स्विफ्ट कार को रुकवा कर कार की तलाशी ली जहां कार में मोहसिन खान, फिरोज खान व जरीना बेगम बैठे हुए थे। जहा उनके कब्जे से 68 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) पाउडर जप्त कर मामला दर्ज किया गया था । इस मामले में एमडीए पाउडर सप्लायर कौशर खान विगत 5 साल से फरार चल रही थी इसको लेकर भीलवाड़ा एसपी ने 15000 रूपये का इनाम घोषित कर रखा था जहां पुलिस द्वारा गठित टीम ने प्रभावी कारवाई करते हुए 5 साल से वांछित मुल्जिमा अजमेर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की निवासी 45 वर्षीय कौशर खान पत्नी खुर्शिद खान को गिरफ्तार किया है।