उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तीन निगम समाप्त करने पर दिया बयान, पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए बनाए थे निगम हमारी सरकार ने समीक्षा के बाद किए समाप्त
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में "माणिक्य रत्न संगम" कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने भीलवाड़ा जिले में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पर कहा कि हम प्रयास करेंगे कि जिससे आने वाले दिनों में भीलवाड़ा में यूनिवर्सिटी की स्थापना हो सकेगी वही प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक नगर निगम रखना हमारी सरकार ने समीक्षा के बाद फैसला लिया जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश में नए जिले, निगम व पंचायते बनाई थी हम चाहते है की प्रदेश मे नई शिक्षा नीति 2020 जल्द से धरातल पर उतरे जिससे प्रदेश में शिक्षा की नई किरण का उदय हो सके।
भीलवाड़ा शहर में स्थित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय मे अध्ययन किये हुए पूर्व छात्रों के सम्मान में आज भीलवाड़ा शहर के नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में "माणिक्य रत्न संगम" समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में महाविद्यालय में अध्ययन करके वर्तमान में देशभर में औद्योगिक ,प्रशासनिक, राजनीति,शैक्षिक व सामाजिक संगठन में काम करके माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले वाले होनहार प्रतिभाशालियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा, सांसद भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित महाविद्यालय के प्राचार्य वही इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने वाले महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर कश्मीर भट्ट मौजूद रहे।
जहा माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर कश्मीर भट्ट ने उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा के सामने मांग रखते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में लगभग 55 सरकारी व निजी महाविद्यालय स्थित है जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं ऐसे में भीलवाड़ा का यह सरकारी महाविद्यालय प्रदेश के पांच प्रमुख महाविद्यालय में शुमार है ऐसे में यहां यूनिवर्सिटी की बहुत आवश्यकता है अगर यहां यूनिवर्सिटी की स्थापना होती है तो भीलवाड़ा का नाम औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ शैक्षिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा जिस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जिनके पास तकनीकी व उच्च शिक्षा मंत्रालय है डॉ प्रेमचंद बैरवा ने संबोधन ने कहा कि भीलवाड़ा में यूनिवर्सिटी की मांग कर रहे हैं उनकी मांग जायज है भीलवाड़ा में यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर हम प्रयास करेंगे जिससे आने वाले दिनों में यहा यूनिवर्सिटी की स्थापना हो सकेगी।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने प्रेस से मुखातिब होते हुऐ प्रदेश में उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार को लेकर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति 2020 लागू की है। पूर्ण रूप से हम चाहते हैं कि यह शिक्षा निति जल्दी से धरातल पर उतरे जिससे प्रदेश मे शिक्षा की नई किरण उदय हो सके।
कोटा, जोधपुर और जयपुर में दौ नगर निगम मे से एक को समाप्त किया जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया जिस पर उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा, जोधपुर और जयपुर मे अब एक ही निगम रखा है पहले की सरकार ने बिना समीक्षा किये आनन- फानन में प्रदेश में नए जिले व निगम बना दिए थे । पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ अपने राजनीतिक दृष्टि से राजनीतिक लाभ लेने के लिए निगम, पंचायत व जिले बनाए थे जिसमें एक दो जगह सफल भी हुए लेकिन हमारी सरकारी यह नहीं चाहती कि इस मुद्दे पर कोई राजनीति हो। हमारी सरकार ने समीक्षा करने के बाद एक निगम रखने का निर्णय लिया है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा की मुझे विधानसभा में नहीं बोलने दे रहे हैं जिस सवाल पर उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने कहा मैं विधानसभा के पूरे सत्र में मौजूद रहा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने केवल वह केवल बिना मुद्दे के वाक आउट करके गए थे सत्ता पक्ष के लोगों ने कभी नेता प्रतिपक्ष को बोलने से नहीं रोका। विधानसभा अध्यक्ष ने भी नेता प्रतिपक्ष को बोलने का पूरा मौका दिया है नेता प्रतिपक्ष तो खुद मुद्दों से भटक करके विधानसभा का वाक आउट करके गए थे।
बाईट- डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
Social Plugin