Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

प्रदेश स्तरीय सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में सीएम का कांग्रेस पर जुबानी हमला, कांग्रेस हमेशा गरीब ,किसान और मजदूर के नाम से उठाती रही फायदा ,फिर कभी भी नहीं देखा गरीबों की ओर मुड़कर


प्रदेश स्तरीय सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में सीएम का कांग्रेस पर जुबानी हमला, कांग्रेस हमेशा गरीब ,किसान और मजदूर के नाम से उठाती रही फायदा ,फिर कभी भी नहीं देखा गरीबों की ओर मुड़कर

 
भीलवाड़ा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां राजस्थान दिवस पर सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण सहित कई योजनाओं की घोषणाएं की। जहां सीएम ने कहा कि हमारी सरकार अब प्रतिवर्ष चैत्र प्रतिपदा को राजस्थान दिवस मनाएगी वहीं कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान एवं मजदूर के नाम पर फायदा उठाती रही जबकि कांग्रेस पार्टी गरीब की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा ।

 जहा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि आज भीलवाड़ा की धरती से राजस्थान मे शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सिंचाई सहित विभिन्न क्षेत्रों मे 10000 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण हुए हैं जिससे राजस्थान उत्तरोत्तर विकास में वर्दी करेगा । सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि 30 मार्च 1949 के दिन जब राजस्थान दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी उस दिन भी चैत्र प्रतिपदा थी अब हमारी सरकार प्रतिवर्ष चैत्र प्रतिपदा को राजस्थान दिवस मनाएगी। भीलवाड़ा की पहचान उद्योग जगत में काफी हैं यह पहचान ओर बढे जिसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी के नाम पर राजनीति की ओर जनता को ठगा जबकि हमारी सरकार ने ईआरसीपी का शिलान्यास किया जिससे प्रदेश के 17 जिले पेयजल व सिंचाई के लिए लाभान्वित होंगे । पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपर लीक की घटनाएं हो रही थी जिससे युवाओं के सपने को कुचला जा रहा था हमारी सरकार ने पेपर लीक की घटना पर लगाम लगाने का काम किया वही वर्ष 2027 से किसानों को दिन में बिजली देंगे यह हमने संकल्प लिया है यह डबल इंजन की सरकार है जिससे राजस्थान विकास की पटरी तेजी से दौड़ रही है हमने जो वादे किए उन वादों को पूरा कर रहे हैं गर्मी में प्रदेश में पेयजल की कही पर समस्या ना हो इसके लिए मेने जल संसाधन मंत्री को निर्देश दे रखे हैं।

वही राइजिंग राजस्थान में आपने देखा है कि प्रदेश में 35 लाख करोड रुपए के एमओयू हुए हैं राइजिंग राजस्थान कांग्रेस ने भी किया था पर कांग्रेस और हमारे में फर्क है उन्होंने जाते हुऐ साल में सबमिट आयोजित किया और हमने पहले वर्ष में किया है क्योंकि कांग्रेस को राजस्थान की जनता को दिखाना था हमको काम करना है इसलिए हमने पहले साल में राइजिंग राजस्थान किया है । कांग्रेस ने शासन में भ्रष्टाचार दिया था हमारी सरकार युवा, किसान, महिला ओर मजदूर के उत्थान पर काम कर रही है राजस्थान दिवस के अंतर्गत आज का कार्यक्रम सुशासन को समर्पित है हमारी सरकार निति के आधार पर काम करती है यही हमारी सरकार की पहचान है।

कांग्रेस हमेशा गरीब , किसान व मजदूर का फायदा उठाती रही कांग्रेस ने कभी गरीब की तरफ मुड़कर नहीं देखा लेकिन हमारी सरकार जो किसान दिन- रात मेहनत करता है ओर जो मजदूर मजदूरी करता है उनके उत्थान के लिए हमने प्रदेश के हमने तमाम अधिकारियों को गांव में जाकर उनकी समस्या की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं ‌

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी सम्मानित  किया इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा , विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, भीलवाड़ा जिले से विधायक गोपाल खंडेलवाल, लालाराम बैरवा , गोपीचंद मीणा, लादूलाल पितलिया, उदयलाल भड़ाणा, जब्बर सिंह सांखला, अशोक कोठारी सहित जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहे।