Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के निवास पर आयोजित रंगोत्सव में जमकर उड़े रंग और गुलाल




भीलवाड़ा - शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के विजयसिंह पथिक नगर स्थित निवास पर आयोजित रंगोत्सव एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम में जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल के साथ डीजे की धुनों और ढोल नगाड़ों की थाप के बीच जमकर जश्न मनाया। 

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि महापौर राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पेंटर सूरज सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने 
कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को हर्षोल्लास और आनन्द के साथ रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मेवाड़ा को फूलमालाओं से लाद दिया और उन्हें कंधों पर उठा जमकर जश्न मनाया। 

इस अवसर पर उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, भगवती प्रसाद जोशी, प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, रतनलाल अहीर, अविनाश जीनगर, गोपाल तेली, अमरसिंह चौहान, रतनलाल कुमावत, अमित सारस्वत, रेखा अजमेरा, प्रतिभा माली, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, अंकुर बोरदिया, महावीर समदानी, मनोज बुलानी, अजीत केसावत, अजय नौलखा, भगवत सिंह, शंकरलाल जाट, कुलदीप शर्मा, महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, पीयूष डाड, घनश्याम सिंघीवाल, अनिल सिंह जादौन, मनीष पालीवाल, विजय पोखरना, रितुशेखर शर्मा, सज्जन सुथार, पीयूष सोनी, मनीष जांगिड़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।