पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के भ्रष्टाचार को अपने पैरों से कुचलने का किया प्रयास, राजनीति को सबसे ज्यादा खा गया तो वह भ्रष्टाचार का राक्षक्ष खा गया।
भीलवाड़ा: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने गौशाला शिलान्यास समारोह को संबोधन के दौरान बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है से गाय के प्रति षडयंत्र पूर्वक अश्रद्धा पैदा की गई , गाय के लिए हमको पाठ्यक्रम में पढ़ने को नही मिला । लोकतंत्र में मतो का अधिकार ईमानदारी से नहीं करेंगे तो क्या ईमानदारी पेटी में पैदा होगी वही देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के भ्रष्टाचार को अपने पैरों से कुचलने का प्रयास किया इस राजनीति को सबसे ज्यादा कोई खा गया तो वह भ्रष्टाचार का राक्षक्ष खा गया।
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा तहसील के शंभुपुरा ग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर तुलसी गौशाला का शिलान्यास किया। इस मौके पर आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेशचंद्र, गौपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद दामोदर अग्रवाल व शाहपुरा विधायक डा. लालाराम बैरवा मौजूद रहे।
गौशाला के शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गौ संरक्षण अब बहुत जरूरी,
गाय नहीं बची तो देश मे खेती ही समाप्त हो जायेगी वही गाय गुणों की खान है मगर दुभाग्य से गाय के प्रति षडयंत्र पूर्वक अश्रद्धा पैदा की गई जिससे नागरिक गाय से दूर हो गये। पूर्व के समय हमारी मां जब गाय को घास डालने व दूध निकालने जाती थी तब एक हाथ गाय पर घूमाती थी उसके कारण हमारी मां भी स्वस्थ रहती थी। किसी भी प्रकार की बीमारी हो गई तो गाय के वदन पर हाथ फेर दे तो गाय के अंदर वह चुंबकीय ताकत है जिससे हमारे शरीर के अन्दर के सारे जीटाणु दूर हो जाते हैं। दुर्भाग्य हमारा है कि हम गाय को गलत दिशा में ले गए , ना हमको पाठ्यक्रम में पढ़ने को मिला , ना कई ओर पढ़ने को मिला । हम सबने गाय को आवारा- आवारा कह कर अपमान किया। वही आज जिस गौशाला का शिलान्यास हुआ व तुलसी गोशाला आने वाले समय में आदर्श बनेगी। अब फिर से गौवंश के संरक्षण की आवश्यकता है। देश में हो रहे शोध से सरकारों को काम करना होगा। राज्य सरकार ने अभी गायों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है, उस पर निगरानी रखने व योजना को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को पाबंद करने की जरूरत है। देश में गौ हत्या पर कानून बनाकर रोक लगाई उसका नाम है भेरू सिंह शेखावत । उनके बाद कहीं राज्यों में गो हत्या पर प्रतिबंध लगा । पहली बार गौशाला को अनुदान पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के समय दिया उस समय हम लोगों ने कहा था कि आखिर इन गौशालाओं को कौन चलाएगा । हमने पहली बार रजिस्ट्री पर टैक्स लगाया उस टैक्स को इकट्ठा कर गौशाला को तीन माह की सहायता दी थी।
राज्यपाल ने लोकतंत्र में मतदान की पेटी के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की राय से ही काम करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरी है मतो का अधिकार ईमानदारी से नहीं करेंगे तो ईमानदारी पेटी में पैदा कैसे होगी। अगर दिमाग में ही बेमानी है तो ईमानदारी कैसे पैदा होगी । देश की सारी जनता थोड़ी देश का नेतृत्व करती है अकेला शिवाजी करता है अकेला राणा प्रताप करता है सबने हथियार डाल दिए होंगे लेकिन राणा प्रताप और शिवाजी ने हथियार उठाये रखें तब एकलिंग नाथ उनकी मदद पर आकर हल्दीघाटी का युद्ध जिताता है यह कोई चमत्कार नहीं है क्या ? ना सेना है , ना साधन है कोई इनको ईश्वरीय शक्ति पीछे से मदद करती है कौन जानता था पन्नाधाय जैसी सामान्य गांव की महिला उसके पास ईश्वरीय शक्ति नहीं होती तो उनके मन में विचार आता कैसे बनवीर आ रहा है तो इसे बचाऊ कैसे।
देश की धरती पर भगवान का चमत्कार है जब कभी भी देश भटकता है तो ऊपर- ऊपर से ईश्वर कुछ न कुछ खेल करता है जितने भी अवतार पुरुष हुए हैं किसिन न किसी चमत्कार से हुए हैं विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि विवेकानंद को तो अभी 150 वर्ष हुए हैं । इस भारत की धरती में दम है आज देश में जो राजनीतिक प्रस्थिति दिख रही है नरेंद्र मोदी की मां ने किसी न किसी चमत्कारिक पुरुष को पैदा किया है। नरेंद्र मोदी ने राजनीति के भ्रष्टाचार को अपने पैरों से कुचलने का प्रयास किया,इस राजनीति को सबसे ज्यादा कोई खा गया ना वह भ्रष्टाचार का राक्षक्ष खा गया। जिस गरीब के नाम से आए पैसे गरीब तक नहीं पहुंचे लोगों ने अजम करके हवेलियां बनाई।
कटारिया ने कहा कि गाय को भगवान कृष्ण ही गौमाता कह चुके है फिर इसका सम्मान क्यों नहीं। आज नही तो कल , देश तो क्या दुनिया भी गाय का महत्व समझेगी और घर -घर गाय का संरक्षण होगा।
इस मौके पर प्रदेश के गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गौवंश सरंक्षण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्वता बताते कहा कि सरकार की ओर से इस दिशा में कई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। गौशालाओं के अनुदान को बढ़ाने के साथ ही नंदी शाला खोलने, मंगला बीमा योजना व मोबाइल वेटनरी वेन योजना शुरू की है।
संबोधन -गुलाबचंद कटारिया राज्यपाल पंजाब
Social Plugin