एसआई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने का झांसा देने वाले मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार।


एसआई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने का झांसा देने वाले मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार।

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को वर्ष 2021 मे आयोजित राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करते हुए डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा में बैठाकर परीक्षा में पास करने का झांसा देने वाले मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल की एएसपी अदिति चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जहा 14 सितंबर वर्ष 2021 में भीलवाड़ा जिले में राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक (एआई)भर्ती परीक्षा में छदम् (डम्मी)अभ्यर्थी भेजने की योजना बनाते हुए जयपुर जिले के चक दाथली गांव के 26 वर्षीय वीरेंद्र पिता कैलाश मीणा व जयपुर जिले के ही कचराला गांव के खेमराज पुत्र डूंगाराम मीणा को गिरफ्तार किया था । इन गिरफ्तार अभियुक्त गणो के विरुद्ध भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर थाने में प्रकरण संख्या 376/2021 में धारा 419, 420 व 120 बी में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में घटना के मुख्य आरोपी वांछित चल रहे थे जिसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे जयपुर जिले के ही निवासी अभियुक्त 25 वर्ष ललित मीणा पुत्र रामसहाय मीणा को 21 फरवरी को भीलवाड़ा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसकी सूचना पर भर्ती परीक्षा के मुख्य वांछित अभियुक्त जीत पहलवान पर दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया था ।

जहां भीलवाड़ा एसपी द्वारा गठित टीम ने जीत पहलवान की तलाश के लिए उनके पैतृक गांव जयपुर जिले के मारोली गांव पहुंचकर जानकारी की गई तो अभियुक्त का दिल्ली , गुड़गांव व चंडीगढ़ में रहकर जिम ट्रेनर होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा गठित टीमों ने दिल्ली के करीब 100 से अधिक जिमो में पहुंचकर उपयुक्त अभियुक्त की तलाश की गई। जहा अभियुक्त संगम विहार पुलिस थाना वजीराबाद नई दिल्ली से 29 वर्षीय जीत पहलवान पिता राजन सिंह जाट को भीलवाड़ा के त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल ने गिरफ्तार किया है।