एनडीपीएस प्रकरण में 5 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस में शनिवार को एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में 5 साल से फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तस्कर पर भीलवाड़ा एसपी ने 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा है वही गिरफ्तार तस्कर को भीलवाड़ा जिले की पुर पुलिस थाने मे दर्ज प्रकरण में 5 वर्ष के कारावास की सजा भी हो चुकी है।
जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में संगीत वारदात में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया है जहा टीम का प्रभारी रियला थाना प्रभारी बछराज को बनाया है इस दौरान रायडा थाना प्रभारी बछराज ने 27 अक्टूबर वर्ष 2020 एनडीपीएस एक्ट में 5 साल से फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रायला थाना पुलिस ने 27 अक्टूबर वर्ष 2020 को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक मकान से 66 किलो अवैध गांजा जब्त करते हुऐ एक महिला पार्वती को गिरफ्तार किया था। जहां इस प्रकरण में फरार वांछित इनामी अपराधी अयूब मोहम्मद की तलाश हेतु पुलिसऔर साइबर सेल की टीम ने आरोपी की तलाश हेतु मालेगांव महाराष्ट्र पहुंची । जहां यह टीम आरोपी को पकड़ने के लिए 7 दिन तक अपना हुलिया व भेष बदलकर आरोपी की सहयोगियों के ठिकाने पर जानकारी प्राप्त कर तलाश शुरू की इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी का 300 किलोमीटर पीछा कर भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया गांव निवासी 30 वर्षीय अयूब मोहम्मद पिता नगरूद्दीन मुसलमान को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी एसटी एक्ट, विद्युत अधिनियम सहित करीब 7 प्रकरण भीलवाड़ा जिले के अलग-अलग पुलिस थानो में दर्ज है जिनका न्यायालय में भी ट्रायल चल रही है वहीं 26 सितंबर वर्ष 2014 को भीलवाड़ा जिले के रायला थाने में दर्ज एससी एसटी सहित अन्य प्रकरण में न्यायालय ने 20 जून वर्ष 2019 को 5 साल का कारावास की सजा भी हो चुकी है।
Social Plugin