भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बनाया विशेष प्लान, 40 किलो 675 ग्राम अफीम डोडा चुरा सहित तस्कर को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर की सदर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कारवाई करते हुए एक कार से 40 किलो 675 ग्राम अफीम डोडा चुरा जप्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है वही तस्करी के दौरान प्रयुक्त वाहन कार को भी जप्त किया है।
जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां भीलवाड़ा सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया जहां टीम का प्रभारी भीलवाड़ा सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई को बनाया। जहां सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई भीलवाड़ा कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटडी चौराहे के पास नाकाबंदी कर रहे थे इसी दौरान कोटा की तरफ से एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार आते हुए दिखाई दी जिसके चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार को नाकाबंदी से पहले ही रोक दिया जहां पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार कि चालक से पूछताछ कर कार की तलाशी ली इस दौरान कार की डिग्गी में रख दो प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में 40 किलो 675 ग्राम अफीम डोडा चुरा पाया गया । जहां सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अफीम डोडा चूरा तस्कर डीडवाना कुचामन जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के निवासी 23 वर्षीय प्रकाश पुत्र धन्नाराम जाट को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने तस्करी के दौरान प्रयुक्त कार को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भीलवाड़ा के रास्ते से ही होती है तस्करी- भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी, मांडलगढ़, जहाजपुर और बिजोलिया क्षेत्र में काफी मात्रा में अफीम की खेती होती है जहां वर्तमान में अफीम की फसल परिपक्व हो चुकी है ऐसे में अब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं जहां चोरी छिपे अवैध अफीम व अफीम डोडा चूरा खरीद कर भीलवाड़ा के रास्ते से ही मारवाड़, शेखावाटी व हरियाणा , पंजाब राज्य में सप्लाई करते है।
पूर्व मे तस्करों ने पुलिस पर भी किया था फायर- भीलवाड़ा जिले से तस्करी के दौरान तस्करों ने पूर्व में भीलवाड़ा जिले की कोटडी व रायला थाना पुलिस जब नाकाबंदी कर रही थी उस दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर किया था जिसके कारण पुलिस के दौ जवान भी शहीद हो गए थे।
विशेष टीमों को किया गठन- भीलवाड़ा जिले मे अफीम की खेती परिपक्व होने पर तस्कर भी सक्रिय हो जाते वही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने विशेष टीमों का गठन किया है जहा एसपी द्वारा गठित टीमे राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं जिसे तस्करी पर रोक लग सके।
Social Plugin