अवैध बजरी खनन पर भीलवाड़ा पुलिस का की बड़ी कारवाई , 38 वाहन जप्त करते हुऐ तीन युवकों को किया गिरफतार 


अवैध बजरी खनन पर भीलवाड़ा पुलिस का की बड़ी कारवाई , 38 वाहन जप्त करते हुऐ तीन युवकों को किया गिरफतार 

 भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी खनन पर भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी कारवाई की है जहां आज अल सुबह नदी में छापेमार कारवाई के दौरान 38 वाहन जप्त करते हुए रेकी करने वाले तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है ।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले मैं अवैध बजरी खनन , परिवहन व भंडारण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी जतिन जैन के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले की मंगरोप, हमीरगढ़ व सदर थाना पुलिस की टीमों का गठन किया गया । भीलवाड़ा एसपी द्वारा गठित टीमों ने अवैध बजरी खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कारवाई करते हुए भीलवाड़ा जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी के कलुन्दिया व धागडास गांव के पास दबीश दी गई । इस दौरान अवैध बजरी खनन , भंडारण व परिवहन में संलिप्त सात पोकलेन मशीन, दौ जेसीबी मशीन, सात ट्रैलर, 14 डंपर, दौ ट्रैक्टर ट्राली, दौ लग्जरी कार और चार मोटरसाइकिल सहित कुल 38 वाहनो को जप्त किया गया है इस मामले में मंगरोप थाना पुलिस ने 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज करते हुए तीन युवक जिसमें 35 वर्षीय नारायण पुत्र हीरालाल जाट , 25 वर्षीय संजय पुत्र भैरूलाल जाट व 42 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र सवाईराम गाडरी को गिरफ्तार किया है ।

अवैध बजरी खनन की रोज मिलती है शिकायत- भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी खनन को लेकर लगातार शिकायत मिलती है जहां कहीं बार क्षेत्रवासीयो व ग्रामवासीयो ने विरोध , प्रदर्शन व विज्ञापन भी सौंप थे लेकिन भीलवाड़ा एसपी ने विशेष टीम का गठन कर नदी में छापेमार कारवाई की है जिससे बजरी माफियाओं में दहशत है।