आश्रम पर पैंथर के मूवमेंट से क्षेत्र वासियो में दहशत , भीलवाड़ा डीएफओ ने पिंजरा लगाने के अधिकारियों को दिए निर्देश।
भीलवाड़ा - भीलवाड़ा शहर के पास गुजरने वाले भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलपुरा गांव के निकट हाथी भाटा नाम से आश्रम स्थित है जहां आज अल सुबह पैंथर दिखाई देने से क्षेत्र वासियो में दहशत फैल गई । आश्रम पर लगे सीसीटीवी वीडियो में पैंथर कुत्ते पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाया गया ।
जहां हाथीभाटा आश्रम के मंहत संत दास महाराज ने कहा कि रविवार व सोमवार की रात्रि 2 बजे आश्रम की सीढ़िया पर पैंथर ने कुत्ते पर हमले का प्रयास किया। लेकिन कुत्ते भाग कर छुप गए और पैंथर आश्रम की सीढ़िया पर कुत्ते के आने का इंतजार कर रहा था कुत्ता नहीं आने पर बाद में पैंथर फिर जंगल की ओर चला गया।
जहां भीलवाड़ा उपवन संरक्षक आईएफएस अधिकारी राहुल गर्ग ने कहा कि भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलपुरा गांव के पास हाथी भाटा आश्रम स्थित है जहां आश्रम के चारों ओर पहाड़ी क्षेत्र और घना जंगल है । आश्रम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुऐ है जहां आज अल सुबह 2 बजकर 10 मिनट पर पैंथर का मूवमेंट देखा गया जहां आश्रम की सीढ़िया पर पेंथर कुत्ते पर हमला कर रहा था जहां आज हमारे को जानकारी मिलने पर हमने वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी को मौके पर भेजा है और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं भीलवाड़ा जिले के पूर्व में रामगढ़, पश्चिम में कुंभलगढ़ व दक्षिण में चित्तौड़गढ़ जिले का बस्सी वन्य जीव अभ्यारण स्थित है जहां काफी संख्या में वन्य जीव भीलवाड़ा जिले के जंगलों में पहुंच जाते हैं ऐसे में लगातार कहीं बार जिले में पेंथर का मूवमेंट देखा जाता है जहां रात्रि को भी हाथीभाटा आश्रम में पैंथर का मूवमेंट देखा गया। वन विभाग की फ्लाईग टीम भी लगातार जिले में गस्त करने के साथ ही आमजन से रात्रि के समय अकेले बाहर नहीं निकलने की अपील करती हैऔर जहां पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिलती है वहां पिंजरा लगाया जाता है।
Social Plugin