चोरो ने मंदिर को बनाया निशाना ,श्रृंगार के आभुषण सहित दानपात्र से नगदी पर किया हाथ साफ

चोरो ने मंदिर को बनाया निशाना ,श्रृंगार के आभुषण सहित दानपात्र से नगदी पर किया हाथ साफ

 भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ कस्बे के पास पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता मंदिर में रात्रि को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है जहां माता के मंदिर में मां के श्रृंगार करने के सोने चांदी के आभुषण सहित दान पात्र से नगदी पर हाथ साफ किया। सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद अलग-अलग टीमो का गठन किया।

 जहां हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि हमीरगढ़ कस्बे से डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ी पर प्राचीन चामुंडा माता का मंदिर स्थित है जहां सोमवार व मंगलवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर मंदिर के ताले तोड़ दिए और अंदर जाकर अलमारी में रखी चाबी निकाल कर निज मंदिर के ताले खोलकर माताजी के श्रृंगार के सोने चांदी के आभूषण सहित दानपात्र से नगदी पर भी हाथ साफ किया । चोरों ने दानपात्र को मंदिर परिसर से उखाड़ कर डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में फैक कर चले गए  जहां पुलिस को जंगल में दानपात्र लावारिस हालत में मिला। चोर इतने शातिर थे कि मन्दिर मे चोरी के बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो की डिवाइस भी खोलकर लेकर चले गए । हमने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है वही भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने भीलवाड़ा सदर डिप्टी श्यामसुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में डीएसटी, स्पेशल पुलिस व हमीरगढ़ पुलिस की टीमों का गठन किया है जहां एसपी द्वारा गठित टीमो ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद चोरी का राजफास करने का प्रयास कर रही है। 

 वही मन्दिर के पुजारी पुरण माली ने कहा कि आज सुबह जब मेरी नींद खुली तब मुख्य मंदिर के ताले टूटे हुए मिले मेने तुरत मंदिर कमेटी सहित हमीरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी जहां हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची वह घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए।