भीलवाड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी एवं चिटफंड अधिनियम के तहत 7 साल से फरार 5000 के इनामी शातिर को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को धोखाधड़ी एवं चिटफंड अधिनियम के तहत 7 साल से फरार 5000 के इनामी शातिर को गिरफ्तार किया है जिन पर मुंबई, छत्तीसगढ़ व भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाने मे दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज है।
जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में संगीग वारदातो में वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए जिले की समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित कर रखा है जहां प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।
प्रतापनगर थाना प्रभारी ने 7 जून वर्ष 2018 को प्रार्थी ईश्वर राम चौधरी ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें अभियुक्त नरपत पुत्र रामलाल मेवाड़ा के द्वारा बीटीसी वर्ल्ड ट्रेड के नाम से कंपनी बनाकर बिटकॉइन से रुपए डॉलर में परिवर्तन करने का ऑनलाइन बिजनेस है। जिससे प्रार्थी ईश्वर राम चौधरी को अच्छा फायदा होने का झासा देकर विश्वास में लिया और कंपनी में रजिस्टर्ड सदस्य बनाकर स्वयं के खाते व उनके साथी नरेश मेवाडा व राजेश जायसवाल के खाते में प्रार्थी से धन राशि बीटीसी वर्ल्ड कंपनी में निवेश करवाने के लिए नगद राशि प्राप्त की । इस दौरान प्रार्थी से 70 लाख रुपए हड़प लिए इस रिपोर्ट पर भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस ने प्रतापनगर थाने में 369/ 2018 अपराध 420 ,406 120 बी सहित चिटफंड अधिनियम 1982 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया ।
जहां पुलिस द्वारा गठित टीम ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी आधार पर 7 साल से फरार शातिर प्रवृत्ति अपराधी को मुंबई से हिरासत में लिया जहां उनसे पूछताछ करने पर गुरुवार को मुंबई के दादर थाना क्षेत्र निवासी 59 वर्षीय राजेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है ।
Social Plugin