फुलियाकला थाना पुलिस की बड़ी कारवाई , दुपहिया वाहन चोर गिरोह का किया राजफास , 21 दुपहिया वाहन भी किये बरामद

फुलियाकला थाना पुलिस की बड़ी कारवाई , दुपहिया वाहन चोर गिरोह का किया राजफास , 21 दुपहिया वाहन भी किये बरामद


 भीलवाड़ा:  भीलवाड़ा जिले की फुलियाकला थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का राजफास करते हुऐ  दौ आरोपियों को किया गिरफ्तार  है वही 21 दुपहिया वाहन भी बरामद किये हैं ।

जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में चोरी, नकबजनी व लूट की वारदात के खिलाफ प्रभावी कारवाई को लेकर जिले की समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं जहां शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया जहां टीम का प्रभारी फुलिया कला थाना प्रभारी माया बैरवा को बनाया गया।

जहां फुलियाकला थाना क्षेत्र में 7 फरवरी को दीपक पिता द्वारका प्रसाद कुम्हार ने रिपोर्ट दी ओर रिपोर्ट में बताया कि 5 फरवरी को सुबह 9:30 बजे मेरी मोटरसाइकिल धनोप माता मन्दिर से चोरी हो गई जिसका प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की जहां टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद चालन सुधा अपराधियों से भी पूछताछ की जहां मुखबीर के जरिए दो । वही पुलिस मुखबिर के जरिए संदिग्धों की जानकारी मिलने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने वाहन चोरी की वारदात को कबूल किया । जहां हमने 23 वर्षीय अजमेर जिले के कादेड़ा गांव निवासी अशोक गुर्जर पिता राधा कृष्ण गुर्जर व फुलियाकला थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी 38 वर्षीय सागर पिता रामकिशन बलाई को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है और कहीं मामले खुलाशे हो सकते हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 21 दुपहिया वाहन बरामद भी बरामद किये है।