पार्सल की आड़ में गाजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कारवाई, पुलिस ने 203 किलोग्राम अवैध गाज जप्त करते हुए दौ तस्करों को किया गिरफ्तार

पार्सल की आड़ में गाजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कारवाई, पुलिस ने 203 किलोग्राम अवैध गाज जप्त करते हुए दौ तस्करों को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की बडलियास थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी कारवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से लगभग एक करोड रुपए का 203 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त करते हुए दौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जप्त किया गया अवैध गांजा तस्कर विशाखापट्टनम से लेकर आ रहे थे।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा की भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत जिले के समस्त थाना अधिकारियों को कारवाई के निर्देश दे रखे हैं जहा मांडलगढ़ के डिप्टी बाबूलाल के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया इस दौरान  गुरुवार को बडलियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत को मुखबिर के जरिए गांजा तस्करी की सूचना मिली। जिस पर भीलवाड़ा कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवाईपुर पुलिस चौकी के बाहर नाकाबंदी की । नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक स्विफ्ट कार आते हुऐ दिखाई दी जहां पुलिस ने स्विफ्ट कार को रोका इस दौरान कार की पीछे की सीट पर बैठा  व्यक्ति अचानक भाग गया । जहा पुलिस ने कार चालक चित्तौड़गढ़ जिले कपासन थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय प्रवीण कुमार पिता परथु जाट व कार के आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति जालौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हीरालाल पिता परमाराम चौधरी नाम बताया । पुलिस ने कार चालक प्रवीण कुमार व हीरालाल से पूछताछ कर कार की तलाशी ली तो कार के पीछे के हिस्से रखे पैकेट को पार्सल पैकेट बताया . पुलिस ने पार्सल पैकट खोलकर जांच की तो उसमें गाजे की पत्तियां,डण्डल  पाये गये । इस दौरान पुलिस ने कार चालक व परिचालक से लाइसेंस व परमिट के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोष जवाब नहीं दे पाये जिस पर पुलिस में 95 प्लास्टिक के पैकेट जब्त किये जिनका वजन  203 किलोग्राम पाया गया है पुलिस ने कार व गाजे को जप्त करते हुए तस्कर प्रवीण कुमार जाट व हीरालाल चौधरी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी । वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए गाजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड रुपए आंकी गई। उक्त गाजा स्विफ्ट कार में तीनों तस्कर विशाखापट्टनम से लेकर आ रहे थे अब कहां सप्लाई करने वाले थे जिसकी पूछताछ की जा रही है।