अजमेर दरगाह के परिवादी पर जानलेवा हमले का मामला, मंत्री सुरेश रावत का बड़ा बयान जिसने भी घटना कारित की उस पर सरकार करेगी सख्त कारवाई, ईआरसीपी का नाम राम शब्द से होने से कांग्रेस को राम शब्द से घृणा , गोविंद सिंह डोटासरा को बताया झूठ का ढोल
भीलवाड़ा - प्रदेश की जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा की ईआरसीपी के नाम पर गोविंद सिंह डोटासरा झूठ बोलते हैं इस परियोजना का नाम राम शब्द से रखने के कारण कांग्रेस को राम नाम से चिड़ है डोटासरा तो हमेशा उल्टे सीधे बयान देते हैं क्योंकि वह झूठ का ढोल है कोई बजा जाता है तो वह बजता ही रहता है वही अजमेर दरगाह में परिवादी विष्णु गुप्ता पर हमले के मामले में मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि मेने पुलिस अधीक्षक व डिप्टी को निर्देशित किया है जिसने भी यह घटना कारित की उसके खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करेगी ।
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा कार्यालय में आज संविधान गौरव दिवस मनाया गया इस मौके पर संविधान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश की जल संसाधन मंत्री और अजमेर जिले के पुष्कर से विधायक सुरेश रावत मुख्य वक्ता थे जिन्होंने कहा कि संविधान को लेकर दूसरी पार्टियों भ्रम फैला रही है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया जहां भाजपा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली और कर्मस्थली सहित पांच प्रमुख स्थान चिन्हित कर पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम कर रही है।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा द्वारा आज संविधान गौरव अभियान पूरे भारतवर्ष में चल रहा है इसी के तहत पार्टी ने मुझे भीलवाड़ा की संगोष्ठी में शामिल होने के लिए निर्देशित किया था । आप सब लोगों ने देखा होगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किस तरह से कांग्रेस ने देश का माहौल खराब करने का काम किया । राहुल गांधी विदेश में जाकर देश के संविधान को खत्म करने की बात करते हैं जहा राहुल गांधी ने देश को विदेशों में भी बदनाम किया और देश की आंतरिक व्यवस्था खराब करने की भी चेष्टा की। जबकी मोदी की सरकार ने संविधान के लिए काम किया जिससे हमारे देश का संविधान का ढांचा मजबूत रहे, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है हम सब की संविधान के प्रति आस्था है । संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सही मायने में सम्मान दिया तो सिर्फ भाजपा ने दिया । आजादी के इतने साल बाद भारत रत्न भाजपा ने दिया वही बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली और कर्मस्थली सहित पांच प्रमुख स्थान चिन्हित करके पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम मोदी सरकार कर रही है।
ईआरसीपी महत्वपूर्ण मुद्दा है कितने जिलो को लाभ मिलेगा और कुछ नए बांध और जोड़ने की जनप्रतिनिधि मांग कर रहे हैं जिस सवाल पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी में पुराने और नए जिले मिलाकर 21 जिले लाभान्वित होंगे ओर लाखों हेक्टेयर भूमि सिंचित भी होगी। ईआरसीपी में कांग्रेस के राजनीतिकरण की बात करें तो हाली के अंदर इस योजना में राजस्थान व मध्य प्रदेश दोनों राज्य ने मिलकर बनाई । राजस्थान में इसका नाम "पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना" था मध्य प्रदेश में अलग नाम था। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इस योजना का नाम एक होना चाहिए। जहा योजना के नाम के लिए राजस्थान शब्द रा व मध्य प्रदेश शब्द से म शब्द लिया गया ऐसे करके "राम जल सेतु लिंक परियोजना" नामकरण किया गया जिसका मुख्यमंत्री द्वारा पोस्टर का विमोचन भी हुआ जैसे ही यह खबर पब्लिश हुई कांग्रेस में हाय तौबा मच गई । जैसे ही राम का शब्द आते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उल्टे -सीधे बयान देना शुरू कर दिया । इससे यह स्पष्ट है कि राम के नाम से कांग्रेस को चिड है गोविंद सिंह डोटासरा तो वह झूठ का ढोल है कोई बजा जाता है और वह बजता ही रहता है । कांग्रेस जो -जो हमारे देश में सनातन पद्धति से जो तथ्य जुड़े होते हैं जैसे ही उनका नाम आता है वह तिल- मिला जाते हैं।
अजमेर दरगाह मामले में परिवादी विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ जहां अजमेर जिले के ही पुष्कर से विधायक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे पता चलते ही संबंधित डिप्टी व अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक से बात की है साथ ही मेने जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर को निर्देशित किया कि अपराधियों पर तुरंत प्रभाव से कारवाई हो । जिसने भी ऐसी घटना घटित की है उसके खिलाफ कठोर कारवाई होनी चाहिए सरकार कारवाई करेगी वहीं परिवादी में पहले भी हमले के आशका जाहिर करते पुलिस को रिपोर्ट दी लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ जिस सवाल पर मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा।
वहीं पूर्व में अजमेर जिले के और वर्तमान में ब्यावर जिले के प्रमुख नारायण सागर बांध को ईआरसीपी से जोड़ने के मुद्दे को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी बहुत बड़ी योजना है अजमेर तक इसका पानी ला रहे हैं उसके बाद भी आसपास के जिले लाभान्वित होंगे । इंदिरा गांधी नहर परियोजना भीसमय के साथ आगे बढ़ती गई इसी प्रकार ईआरसीपी योजना भी समय के साथ आगे बढ़ती रहेगी । नारायण सागर अजमेर जिले का सबसे बड़ा बांध है भीलवाड़ा जिला भी उससे लाभान्वित होता है वर्तमान मे 13 करोड रुपए का भी टेंडर दिया है उनका काम चल रहा है इस बार कई वर्षों बाद बाध भरा है निश्चित रूप से उनका अध्ययन करवा रहे है ओर ईआरसीपी से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा,माण्डलगढ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर व प्रवक्ता अंकुर बोरदिया मौजूद रहे।
Social Plugin