कोहरे के कारण आपस में टकराए तीन ट्रेलर राजमार्ग पर लगा लंबा जाम
भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले जयपुर उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज कोहरे के कारण कोठारी नदी के पुलिया के पास तीन ट्रेलर आपस में टकरा गए जिनके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। वहीं एक ट्रेलर चालक केबिन में फंसा हुआ है जिनको निकालने के प्रयास जारी है ।
जहां माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि जयपुर उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर माण्डल थाना क्षेत्र की कोठारी नदी की पुलिया पर आज घने कोहरे के चलते एक के बाद तीन ट्रेलर आपस में टकरा गए जिनके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। हादसे के कारण एक ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया जिसको हाइड्रो मशीन के जरिए निकाला जा रहा है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन लगभग आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
भीलवाड़ा जिले में पिछले एक सप्ताह से भारी मात्रा में कोहरा छाया हुआ है जहां कोहरे की विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में कोहरा ज्यादा होने के कारण वहान रेंग-रेंग कर चल रहे हैं जहां आज कोठारी नदी की पुलिया के पास अचानक हादसा हुआ। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया जहां पुलिस ने बड़ी मस्कत कर जाम को खुलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Social Plugin