पुलिस ने सुने मंदिरों को निशाने बनाने वाली गैंग का किया राजफास , चार आरोपीयो को गिरफ्तार करते हुऐ चोरी का माल किया बरामद
भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए चारभुजा मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है जहां चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए छतर , चक्र ,मुकुट व अन्य आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
जहां हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि 24 नवंबर को हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के संगतपुरिया गांव में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में चोरी की रिपोर्ट मंदिर के पुजारी 38 वर्षीय प्रहलाद कुमार पिता नंदलाल क्षोत्रीय ने रिपोर्ट दी । जहां पुजारी ने रिपोर्ट में लिखा कि 23 नवंबर की रात 9 बजे व चारभुजा मंदिर के कपाट बंद कर घर चला गया ओर 24 नबम्बर की सुबह 4:00 बजे मंदिर के कपाट खोलने वापस आया तो मन्दिर गेट के लगे ताले टूटे हुए थे जहां पुजारी ने मंदिर में जाकर देखा तो भगवान श्री चारभुजा नाथ के श्रृंगार के आभूषण , बांसुरी , छतर सहित घंटे और आरती के सामान नहीं था मौके पर पुजारी ने गांव वालों को बुलाया और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो चार आदमी संदीग्ध पाए गए । जहां पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल का साक्ष्य लेने के बाद हमने धारा 331(5) और धारा 305 (घ) बीएनएस में मामला दर्ज का जांच प्रारंभ की जहा आज भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र के गोपाल कंजर, हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के ही राधेश्याम कंजर, भेरूलाल कंजर व सांवरा कंजर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार इन चारों आरोपियों से चारभुजा नाथ मंदिर में चोरी किए गए छतर, मुकुट ,चक्र, ढाल, तलवार ,बांसुरी और हाथ भी बरामद कर लिया हैं।
दिन में मन्दिरों की रैकी कर वारदात को देते थे अंजाम- जहां हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि मंदिर को निशाने बनाने वाली गैग अत्यधिक सक्रिय होकर शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देती थी। जहां दिन के समय मंदिरों की रेकी कर जिन मंदिरों में चढ़ावा व जेवरात होते हैं उन्हीं के साथ जिन मंदिरो मे रात्रि के समय पुजारी या पहरेदार नहीं रहते हैं उन मंदिरों को चिन्हित किया जाकर रात्रि के समय घटना को अंजाम देते थे। अंजाम देने के बाद चोरी किए गए माल को आसपास से जंगल में गड्ढे में गाड़ कर दूसरी वारदात के लिए रैकी करना शुरू कर देते थे।
Social Plugin