रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने जमीन बिछाई दरी पर बैठकर सुनी जन समस्या ,तुरंत निस्तारण के लिए निर्देश
भीलवाड़ा-भीलवाडा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार देर शाम रात्रि चौपाल के साथ सहाड़ा तहसील के गणेशपुरा गांव में जनसुनवाई की इस दौरान जनसुनवाई में आए परिवादो के तुरंत निस्तारण के लिए मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए ।
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता सप्ताह में एक दिन रात्रि चौपाल के तहत जनसुनवाई करते हैं जहां शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा, चारागाह रोल मॉडल सहित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद सहाडा तहसील के गणेशपुरा गांव पहुंचे जहां रात्रि चौपाल के तहत जमीन पर बिछाई दरी पर बैठकर आमजन की जनसुनवाई की । जनसुनवाई में प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटाने, कृषि भूमि में आवागमन हेतु रास्ता खुलवाने ,वृद्धावस्था पेंशन ,सड़क निर्माण, नामांतरण, किसान सम्मन निधि, हेड पंप रिपेयर सहित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि आमजन को अपनी समस्या के लिए भटकना नहीं पड़े यह सुनिश्चित कर ले साथ ही क्षेत्र में भारत सरकार व राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से जो पात्र व्यक्ति है वह वंचित नहीं रहना चाहिए।
Social Plugin