सांसद जन संवाद केंद्र का हुआ शुभारंभ , सांसद का बड़ा बयान आप पार्टी ने दिल्ली में थोथी घोषणाएं करके जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने का हथकंडा अपनाया लेकिन अब दिल्ली में खिलेगा कमल
भीलवाड़ा- भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में आज सांसद जन संवाद केंद्र का वैदिक मंत्रौचार के साथ शुभारंभ हुआ इस दौरान सांसद ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में पिछले 12 वर्षों से इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई जोर नहीं देकर सिर्फ थोथी घोषणाएं करके जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने का हथकंडा अपनाया लेकिन इस बार दिल्ली की जनता समझ चुकी है और दिल्ली में भाजपा का परचम लहराएगा।
भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर में आज भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के सांसद जन संवाद केंद्र का वैदिक मंत्रोचार के साथ मौली बंधन खोलकर शुभारंभ किया इस दौरान भीलवाड़ा जिले के भाजपा विधायक, जनप्रतिनिधि व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में वैदिक मंत्रौचार के साथ "सांसद जन संवाद केंद्र" का शुभारंभ किया। जहा जन संवाद केंद्र के शुभारंभ के बाद सांसद दामोदर अग्रवाल ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि सांसद जैन समाज केंद्र का शुभारंभ सारे जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के साथ विधि विधान से पूजा करके प्रारंभ किया गया इस जनसंवाद केंद्र पर आज से ही प्रत्येक कार्य दिवस कार्य समय में हमारा स्टाफ और एक हमारे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपलब्ध रहेंगे साथी में जब भीलवाड़ा में रहूंगा उसे दौरान मेरा भी कार्यालय यही रहेगा यहां लोकसभा क्षेत्र के आम जन या आकर मेरे वह जनप्रतिनिधि से जो भी अपेक्षा है साथी जो भी सुख-दुख में भागीदारी है उसे काम के लेंगे हम उपलब्ध रहेंगे मैं उम्मीद करता हूं कि जिला मुख्यालय पर सांसद जन संवाद केंद्र की नाव स्थापना से आमजन को रात प्रदान होगी और उनके सुख दुख में भागीदार बनकर करें और उनके सुख-दुख में भागीदार बनकर हम अपने कर्तव्य का निर्माण कर सकेंगे।
वही दिल्ली चुनाव को लेकर दिल्ली की सकुर विधानसभा सीट पर चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे भाजपा के प्रदेश महामंत्री और भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि मैं आदि सदि से विचार परिवार का कार्य कर्ता हूं पार्टी जब-जो दायित्व देती है उसका निर्वहन मै पूर्ण निष्ठा के साथ करता हूं। मेरे ऊपर ईश्वर का विशेष आशीर्वाद है अभी तक जहा भी मेरे को जिम्मेदारी मिली वहां ईश्वर ने सफलता देकर मेरा उत्सावर्धन किया है।
दिल्ली विधानसभा सकूर बस्ती का मै इंचार्ज हूं। मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि केवल सकुर बस्ती में ही कमल नहीं खिलेगा इस बार प्रचंड बहुमत से पुरी दिल्ली में कमल खिलने वाला है ओर नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में वहां पर भाजपा की सरकार स्थापित होगी। जहा उन्होंने आप पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल को निशाना पर लिया और कहा कि विपक्षी नेता जो भी है कितनी भी चतुराई से कितना भी बड़ा झूठ बोले लेकिन गोईबल्स का एक सिद्धांत है एक झूठ को 100 बार बोलने से सच नजर आता है एक फिलोसोफी का सिद्धांत और है बहुत अधिक लोगों को- बहुत अधिक समय तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है । अब उनकी पोल खुलने वाली है जिस स्थान से स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं वहां से भागने की चेष्टा कर रहे हैं क्योंकि साहिब सिंह वर्मा के पुत्र ने कड़ी चुनौती देकर उनको वहां कैद कर दिया । उनको लगता है कि मैं इस बार हारूंगा। दिल्ली के जनता नरेंद्र मोदी की सग है । दिल्ली के जनता सीवरेज के गंदे पानी , प्रदूषण , ट्रैफिक की अव्यवस्था से बहुत परेशान है क्योंकि पिछले 12 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई जोर नही दिया गया । केवल थोथी घोषणाएं करके जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने का हथकंडा उनके द्वारा अपनाया गया । अब पूरे देश की तरह दिल्ली में भी कमल खिलेगा और सुराज की स्थापना होगी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित अन्य विधायक, जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बाइ- दामोदर अग्रवाल
सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा
Social Plugin