*हरित संगम मेले का उपमुख्यमंत्री बैरवा ने किया अवलोकन, हवन में आहुति देकर स्वामी विवेकानंद जी को अर्पित की पुष्पांजलि*
*प्रिया बनी मिसेज संस्कृति, मलखंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर*
*आज पर्यावरण एवं स्वच्छता चेतना यात्रा में उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई आएंगे*
भीलवाड़ा 12 जनवरी। अपना संस्थान एवं नगर निगम, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक स्थानीय चित्रकूट धाम अवधपुरी में आयोजित हरित संगम 2025 स्वच्छता पर्यावरण मेले के तीसरे दिन उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मेले का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपना संस्थान के अंकुर बोरदिया ने बताया कि उपमुख्यमंत्री बैरवा ने हरित संगम मेले में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर तुलसी माता को जल अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने मिसेज संस्कृति प्रतियोगिता में सान्निध्य प्रदान करते हुए सभी को बधाई दी। बैरवा ने मेले का अवलोकन करते हुए प्लास्टिक रीसाइकिल मशीन से विभिन्न उत्पादों के निर्माण का डेमो देखा। इसके बाद उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चल रहे हवन में आहुति प्रदान की। विवेकानंद जयंती के अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए, साथ ही पुष्प प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रारंभ में अपना संस्थान प्रांत सचिव विनोद मेलाना, राधेश्याम सोमानी, श्याम राठौड़, साधना मेलाना आदि ने उपमुख्यमंत्री का अवधपुरी में स्वागत किया। इस अवसर पर दिनेश राठी, कुंजबिहारी चांडक, प्रशांत परमार, शिव बाहेती, राजेंद्र कछावा, धीरज जोशी, जय गुरनानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
*प्रिया बनी मिसेज संस्कृति भारतीय परिधानों का दिखा संगम*
हरित संगम मेले के तीसरे दिन आयोजित मिसेज संस्कृति प्रतियोगिता में भारतीय परिधानों का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम प्रभारी मधु लोढ़ा, दिव्या बोरदिया ने बताया कि मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी रही। निर्णायक की भूमिका एकता ओस्तवाल, अपर्णा श्यामसुखा एवं डॉ ज्योति वर्मा ने निभाई। मिसेज संस्कृति का ताज प्रिया सोनी के सिर पर सजा। द्वितीय रंजना सोनी , तृतीय दीपिका सोनी, चतुर्थ किरण सेठी एवं पंचम स्थान पर निधि कच्छावा रही। मिसेज पर्यावरण का विशेष पुरस्कार अमृता देवी की वेशभूषा में सजी शारदा देवी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सभापति मंजू पोखरना, पुष्पा गोखरू, साधना मेलाना, जिम्मी जैन, नीलम कोठारी, पूनम जैन, रजनी सिंघवी, अरुणा पोखरना, दीपा सिसोदिया, सृष्टि सिंह, रविता जैन सहित अनेक उपस्थित रहे।
*यज्ञ, हवन सहित खेलकूद कार्यक्रम भी हुए आयोजित*
हरित संगम मेले में प्रायः यज्ञ और हवन के साथ ही अंकुरित नाश्ता और काढ़ा वितरित किया गया। इसके अलावा पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेश देने हेतु स्टेशन चौराहे से पर्यावरण एवं स्वच्छता साईकल रैली निकाली गई। दोपहर में चित्रकूट धाम अवधपुरी में क्रीड़ा भारती के सहयोग से मलखंभ का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। उपमुख्यमंत्री ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
*आज दिनांक 13 जनवरी को यह होंगे कार्यक्रम*
प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी, प्रातः 7 से 8 बजे योगा एवं काढ़ा, अंकुरित नाश्ता वितरण, प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक हवन, प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक यज्ञ, प्रातः 10 बजे से पर्यावरण एवं स्वच्छता चेतना यात्रा, प्रातः 10.30 बजे स्वच्छता एवं पर्यावरण साईकिल रैली बापूनगर, लेबर कॉलोनी, प्रतापनगर से चित्रकूट धाम तक, दोपहर 1 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता, 2 बजे से कचरे से कंचन वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता, 2 बजे केबीसी पर आधारित पर्यावरण को जानो प्रतियोगिता, 3 बजे निबंध प्रतियोगिता, सायं 6.30 बजे से लोहड़ी उत्सव, 8 बजे से अमृता देवी नाट्य मंचन आयोजित होगा।
*शहर में निकलेगी पर्यावरण एवं स्वच्छता चेतना यात्रा, उद्योग राज्य मंत्री विश्नोई दिखाएंगे झंडी, शाम को नाट्य मंचन*
हरित संगम मेले के चौथे दिन प्रातः 10 बजे पर्यावरण एवं स्वच्छता चेतना यात्रा निकलेगी। राजस्थान के उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई यात्रा को हरि झंडी दिखाएंगे। यात्रा जम्भेश्वर कॉलोनी स्थित अमृता देवी चौराहे से प्रारंभ होकर गंगापुर चौराहा, रेलवे फाटक, अम्बेडकर सर्किल, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचेगी। संयोजक भवानी विश्नोई ने बताया कि रैली में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद जोधपुर उच्च न्यायालय में सहायक रजिस्ट्रार खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में भीलवाड़ा के विश्नोई समाज सहित लगभग एक हजार पर्यावरण प्रेमी भाग लेंगे। रैली में झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। शाम को हरित संगम मेले में विख्यात नाट्यकार अशोक राही, जयपुर द्वारा लिखित नाटक खेजड़ी की बेटी का नाट्य मंचन उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।
*लोहड़ी उत्सव का होगा आयोजन, मकर संक्रांति की रहेगी धूम*
हरित संगम मेले के दौरान मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर आज सायं 6.30 बजे पंजाबी समाज के सहयोग से लोहड़ी उत्सव का भी आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित होंगे।
Social Plugin