वन मंत्री ने हरित मेले का किया शुभारंभ, एसआई भर्ती को लेकर वन मंत्री का बड़ा बयान जिन्होंने छल कपट किया उनको मिलना चाहिए दंड और मेहनत करने वाले बच्चों को मिलना चाहिए रिवॉर्ड ।
भीलवाड़ा - प्रदेश के वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर हरित मेले का शुभारंभ किया इस दौरान प्रेस से मुक्तिब होते हुए बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती के मामले में जिन्होंने छल कपट किया उनको दंड मिलना चाहिए और मेहनत करने वाले बच्चों को रिवॉर्ड मिलना चाहिए साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सार गर्भित निर्णय लिया जाएगा वही वन क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भीलवाड़ा शहर के चित्रकूट धाम में आज से नगर निगम और अपना संस्थान की ओर से पांच दिवसीय हरित संगम मेले का आगाज हुआ । मेले का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और पदम श्री अवार्ड देवेंद्र झाझडिया ने किया।
भीलवाड़ा शहर के चित्रकूट धाम में अपना संस्थान और नगर निगम की ओर से पर्यावरण जागरूकता को लेकर पांच दिवसीय हरित मेले का आयोजन हो रहा है जहां मेले में प्रतिदिन काड़ा वितरण , प्रदर्शनी, नाट्य मंचन सहित विभिन्न तरह के आयोजन होंगे। जहां पहले दिन फूलों की प्रदर्शनी सहित पर्यावरण जागरूकता को लेकर विभिन्न स्टाले लगाई गई । जिसका प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने निरीक्षण करने के बाद एक हजार खिलाड़ियों की खेल की रेल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जहां प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि पर्यावरण जागरूकता को लेकर में विशेष रूप से अगर राजस्थान की बात करूं तो राजस्थान में पर्यावरण को लेकर नगर निगम, परिषद, नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ रहे इसके लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि स्वच्छ भारत ओर श्रेष्ठ भारत रहे उसको लेकर काम किया जा रहा है । हमारा शहर,कस्बे, गांव स्वच्छ रहेगे तो हम बीमारी से बचेंगे। आज अपना संस्थान ओर नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
एसआई भर्ती को लेकर सचिन पायलट ने बयान दिया कि मंत्री चाह रहे हैं कि एस आई ही भर्ती रद्द हो लेकिन सरकार नहीं चाह रही है जिस बयान पर आज वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने पटवार करते हुए कहा कि मैं सचिन पायलट से यही पूछना चाहता हूं कि एसआई भर्ती का घोटाला अशोक गहलोत की सरकार में हुआ था उस सरकार में सचिन पायलट भी सरकार का एक अंग थे। सचिन पायलट ने उस समय भर्तियो में घोटाले को लेकर मांग भी उठाई थी मगर अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की मांग को क्यों नहीं मानी। आम जनता यह बात पूछना चाह रही है । जहां तक एस आई भर्ती को लेकर एक्शन की बात है हमें पूरा विश्वास है कि कोई भी सार गर्भित निर्णय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लिया जायेगा।
जहा एस आई भर्ती को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने अपने व्यक्तिगत विचार बताते हुए कहा कि जिन बच्चो ने मेहनत की और मेहनत करके इस परीक्षा को पास किया मगर कुछ बच्चो ने इस परीक्षा में छल कपट करके पास किया तो मै चाहता हू की छल कपट करने वाले बच्चों को दंड मिलना चाहिए और मेहनत करने वाले बच्चों को रिवॉर्ड मिलना चाहिए।
वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर वन मंत्री ने कहा कि हमारे द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर कारवाई की जाती है अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही जहा पेड़ों की अवैध कटाई होती है तो उस पर भी शक्ति से रोक लगाई जाएगी सखथ ही वन्यजीवों के शिकार किया जाता है उस पर भी शक्ति से रोक लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है वन क्षेत्र , वन्य जीव के साथ ही वन क्षेत्र के आसपास रहने वाले हमारे ग्रामीण वासियों के हित भी सुरक्षित रहे ।
इस दौरान भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर निगम महापौर राकेश पाठक , पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भाजपा प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाईट- संजय शर्मा
वन एवम पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार
Social Plugin