शाहपुरा की नहर में 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

शाहपुरा की नहर में 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत


भीलवाड़ा - भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के उम्मेदसागर बांध की नहर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां खेलने के दौरान 8 वर्षीय बालक विकास कहार की नहर में गिरकर डूबने से मौत हो गई ।

जहां शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने कहा की शाहपुरा कस्बे रामपुरा आबादी क्षेत्र से और सिंचाई के लिए उम्मेदसागर बांध की नहर गुजरती है ।जहां आज विकास कहार खेलते समय अचानक नहर मे गिर गया जहां नहर का तेज बहाव होने के कारण बालक विकास कहार बह गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नहर से निकाला  गया। हादसे के बाद शाहपुरा  नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और मदद का आश्वासन दिया। घटना के बाद नहर के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
मृतक विकास के माता पिता न होने से वो अपने ननिहाल के यहां पर ही रह रहा था।