भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कारवाई, 4 माह से फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर को किया गिरफ्तार, 3 अन्य पुलिस थानों में भी था वांछित।

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कारवाई, 4 माह से फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर को किया गिरफ्तार, 3 अन्य पुलिस थानों में भी था वांछित।

 भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए चार माह से फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर को गिरफ्तार किया है जहां गिरफ्तार आरोपी तीन अन्य पुलिस थानों में भी वांछित है ।

जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं जहां अतिरिक्त पुलिस पारसमल जैन के निर्देशन मज भीलवाड़ा सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया । जहां हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर व डीएसटी टीम ने चार माह से फरार डोडा चूरा सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

 24 सितंबर को भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा गस्त के दौरान एक संदिग्ध बेलेनो कंपनी की कार मिली। कार को  चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के कैलाश जाट पिता शोभा लाल जाट चला रहा था जहां पुलिस टीम ने कार को रोक कर कार की तलाशी ली तो कार चालक कैलाश जाट के कब्जे  से 76 किलो 490 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया गया।  घटना के बाद पुलिस ने  एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इसकी जांच हमीरगढ़ थाना पुलिस को सौपी। अनुसंधान के दौरान पकड़ा गया अफीम डोडा चूरा धर्मेंद्र धाकड़ से लाना बताया जिस पर चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र धाकड़ को गिरफ्तार किया है। जहां गिरफ्तार धर्मेंद्र धाकड़ पर भीलवाड़ा जिले की बडलियास, गुलाबपुरा के साथ ही जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र का भी वाछित है।