भीलवाड़ा पुलिस ने 3 करोड 32 लाख 75 हजार रुपए का गाजा जप्त करते हुए तस्कर को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा -भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया थाना पुलिस व डी.एस.टी. टीम ने आज संयुक्त बड़ी कारवाई करते हुए एक ट्रक से 665 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जप्त किए गए गाजे की अन्तराष्ट्रीय बाजार मे कीमत 3 करोड 32 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जहां जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की तस्कर अगर लंबे समय से तस्करी कर रहा होगा तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ धारा 68 एफ एनडीपीएस में भी कारवाई की जाएगी।
जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले मैं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां आज भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए एक ट्रक से गांजे तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने बिजोलिया क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर केसरगंज कट के निकट नाकाबंदी की । जहा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रूकवा कर ट्रक की तलाशी ली जहां ट्रक में भरे प्लस्टिक के कटो मे 665 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसको पुलिस ने जप्त किया है वही मौके से पुलिस ने गांजा तस्कर ट्रक ड्राइवर भीलवाड़ा जिले के फुलिया कला थाना क्षेत्र के धनोप गांव निवासी 28 वर्षीय भागचन्द लुहार को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जाच प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी जतिन जैन को सौपी है जिन्होने जिंच शुरू कर दी है । पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह गांजा कहां से परिवहन करके लाया था और कहां सप्लाई करने वाला था था।
जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पकड़े गये गांजा तस्कर के बारे में यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह लंबे समय से तो इस प्रकार तस्करी कर अवैध सम्पति अर्जित की है तो तो तस्कर के खिलाफ धारा " 68 एफ एनडीपीएस एक्ट" मे भी हम कारवाई करेंगे। पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड, 32 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई है।
बाईट-धर्मेंद्र सिंह
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा
Social Plugin