बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर उतरे संत समाज व हिंदू संगठन 

बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर उतरे संत समाज व हिंदू संगठन 

भीलवाड़ा -भीलवाड़ा में संत समाज ,हिंदू संगठन व व्यापारिक ऐसोसिएशन के आह्वान पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद रहा। जहा शहर के शहीद चौक से कलेक्ट्रेट तक आंक्रोश रैली निकालकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति  के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा है ।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में आज व्यापारिक संगठन, हिंदू संगठन व संत समाज के आह्वान पर भीलवाड़ा शहर सुबह 11:00 तक बंद रखा। जहां शहर के शहीद चौक से हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के लोग हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली। रैली की शुरुआत शहीद चौक से शहर के मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, सूचना केंद्र चौराहा, गोल प्याऊ चौराया, रेलवे स्टेशन होते हुए भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची। जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेर को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।

 इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय ओझा ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस की सरकार बनने के बाद से ही बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हमले हो रहे हैं उनकी दुकान को जलाते हुए घरो को लूटा जा रहा है। वही हिंदुओं को बांग्लादेश छोड़ने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है। इनकी आवाज उठाने के लिए हिंदू संगठन सड़कों पर उतरा है जो हिंदू बांग्लादेश सरकार के खिलाफ बोलते हैं उनको झूठे मुकदमे में फसाया जाता है । वर्तमान में इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय दास को इस मामले को उठाया तो उनको गैर जमानती धाराओं मैं गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया । जब संत के समर्थन में अधिवक्ता मैदान में आए तो उन पर भी हमला किया गया। आज सकल हिंदू समाज द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सोपा है हमारी मांग है कि विश्व समुदाय इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समाज की सुरक्षा की जाए।

बाईट- विजय ओझा
 विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद भीलवाड़ा