सीएम भजनलाल ने भाजपा विधायक लादुलाल पितलिया की मां के देहांत पर संवेदना की व्यक्त

सीएम भजनलाल ने भाजपा विधायक लादुलाल पितलिया की मां के देहांत पर संवेदना की व्यक्त

भीलवाड़ा -प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां भीलवाड़ा जिले की सहाडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया की मां का पूर्व में निधन हो गया था जहां आज उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त की।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सहाडा विधानसभा क्षेत्र के नाथडियास गांव पहुंचे जहां नाथडियास गांव में बनाये गये अस्थाई हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री हेलीपैड से गांव में सहाडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया के आवास पर पहुंचे जहां पूर्व में लादू लाल पितलिया की मां के देहांत पर आज तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बधाया। इस दौरान भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता, विधि मंत्री जोगाराम पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जिले के भाजपा राजनेता , जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।