भीलवाडा पुलिस ने लुट व डकैती की साजिश रचने वाले 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भी करते थे ठगी

भीलवाडा पुलिस ने लुट व डकैती की साजिश रचने वाले 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भी करते थे ठगी


भीलवाड़ा -भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए लुट व डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिनसे 1 कार, 2 मोटरसाईकिले, 1 तलवार व 01 गुप्ती बरामद की है पकड़े गए आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भी ठगी करते थे।

जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा की भीलवाड़ा  जिले में अवैध हथियारो सहित अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में टीम गठित कर सूचना संकलित की जहा भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर लुट व डकैती की साजिश करने वाले 04 आरोपियों को घटना से पूर्व गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियो से एक कार, 02 मोटरसाईकिल, 01 तलवार, 01 गुप्ती भी जप्त कि है वही
 15 मोबाईल फोन व 16 सिमे भी जप्त कि है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 310(4), 310(5), 61(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भी लोगों के साथ करते थे ठगी- पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल सिम का विश्लेषण करने के साथ ही पूछता से ज्ञात हुआ कि पकड़े गए आरोपी टेलीग्राम व अन्य ऐप से चैटिंग कर उनके स्क्रीनशॉट मंगवा कर फिर पुलिस अधिकारी बनकर कॉल करके धमकाते हुए भौली- भाली जनता से रुपए ऐठते थे।