मिनी बस की टक्कर से युवक की मौत का मामला, हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ मुखर हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक

मिनी बस की टक्कर से युवक की मौत का मामला, हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ मुखर हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक


भीलवाड़ा -भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अनुबंधित एक निजी बस से  शुक्रवार शाम राह चलते दो युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे मे एक युवक की मौत व एक गंभीर घायल हो गया। इस मामले में आज सियासत शुरू हो गई जहा क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में मुआवजा व हिंदुस्तान जिंक में नौकरी की मांग को लेकर गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

जहां क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहां की गुलाबपुरा रेफरल अस्पताल के निकट शुक्रवार को एक फोर्स मिनी बस ने पैदल जा रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी , जिस पर गुलाबपुरा निवासी 24 वर्षीय हरिओम वर्मा पिता राजेश  की मौके पर ही मौत हो गई।
 जबकि 21 वर्षीय प्रिंस पिता हीरालाल हरिजन गंभीर घायल हो गया, दोनों को दुर्घटना के उपरांत जमा भीड़ द्वारा स्थानीय रेफरल चिकित्सालय ले जाया गया।
  हादसे की सूचना मिलते ही गुलाबपुरा अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई 
 
वहीं गुलाबपुरा पुलिस ने फोर्स मिनी बस Rj 14 to 5982 को जब्त किया व मामले के अनुसंधान में जुटी है।

जहां भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने हिंदुस्तान जिंक से अनुबंध होने के कारण आज गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाढस बधाते हुए हिंदुस्तान जिंक पर आरोप लगाते हुए सवालिया निशान खड़े किए उन्होंने कहा कि मृतक बहुत गरीब परिवार से हैं बड़ी दुखद घटना है हिंदुस्तान जिंक से जो अनुबंध कंपनी है उस कंपनी द्वारा पुलिस एवं प्रशासन मुआवजा दिलवाये जिससे उनको राहत मिल सके। हिंदुस्तान जिंक में कई बार हादसे होते हैं लेकिन हिंदुस्तान जिंक लोगों की शहत ओर सुरक्षा को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाती है।