कलेक्टर व एसपी ने दरी पर बैठकर रात्रि चौपाल के तहत सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कलेक्टर व एसपी ने दरी पर बैठकर रात्रि चौपाल के तहत सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

भीलवाड़ा-भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बीती रात रात्रि चौपाल के तहत मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मुकंदपुरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई की इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकुनपुरिया में मंगलवार को रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखते हुऐ समाधान की मांग की। जिस पर कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी। 

जनसुनवाई में त्रिवेणी से सिंगोली रोड पर मेनाली नदी पर पुलिया बनाने, राजकीय विद्यालय भवन मुकुनपुरिया से बिजली की 11 हजार केवी की लाइन को हटाने का परिवाद आया, जिस पर बिजली विभाग के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुकुंनपुरिया में रोड पार करते समय और बच्चों को आने जाने में हादसा होने की संभावना रहती है इसलिए स्कूल के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाया जाएं। जिला कलेक्टर ने 2 से 3 दिन में स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।