भीलवाड़ा पुलिस ने एक लाख रूपये का 50 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त , तीन तस्करों को किया गिरफ्तार ।

भीलवाड़ा पुलिस ने एक लाख रूपये का 50 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त , तीन तस्करों को किया गिरफ्तार ।

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए का 50 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 जहां सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि आज दिन मे पुलिस की डीएसटी टीम को मुखबिर के जरिए अफीम डोड़ा चुरा तस्करी की सूचना मिली। जहां  थाना क्षेत्र के अजमेर चौराहे पर चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार की तरफ से टेंपो में सवार होकर तीन अफीम डोड़ा चुरा तस्कर सफेद प्लास्टिक के कट्टों में अफीम डोडा चुरा भरकर अजमेर चौराहे के पास उतर कर पंजाब जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे हम मौके पर पहुंचे जहां तीनों तस्कर अजमेर चौराहे पर बस की इंतजार में खड़े थे जहां हमने उनसे पूछताछ करने के बाद प्लास्टिक के बोरों की तलाशी ली जहां चार प्लास्टिक के बोरों में 50 किलो अफीम डोडा चुरा पाया गया हमने मौके से 50 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त करते हुए पंजाब के भठिंडा निवासी 3 तस्कर रिछपाल सिंह, लवजीत व निक्का को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है की अफीम डोडा चूरा किस से लेकर आए और कहां सप्लाई किया जाना था । जप्त किए गए अफीम डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है। अफीम डोडा चूरा की जांच भीलवाड़ा जिले की मंगरोप थाना पुलिस को सौंपी गई है।


भीलवाड़ा के रास्ते ही मारवाड़ व अन्य प्रदेशो में होती है सप्लाई- भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ कोटा जिलों में काफी मात्रा में अफीम की फसल की बुवाई होती है जहां अफीम की फसल की उपज के साथ ही भीलवाड़ा जिले  के रास्तों से ही पश्चिमी राजस्थान व अन्य प्रदेशों में तस्करी की जाती है इसके लिए भीलवाड़ा पुलिस समय- समय पर विशेष अभियान भी चलती  है।