कन्या भोज में बालिकाओं को वितरित की शिक्षण सामग्री

कन्या भोज में भेंट स्वरूप बालिकाओं को वितरित की जाती है शिक्षण सामग्री 

भीलवाड़ा -नवरात्री के पावन पर आज भीलवाड़ा शहर में स्थित श्री बाबा धाम में कन्या भोज और हवन का आयोजन हुआ। इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर माता की पूजा अर्चना की। भोज में 501 कन्याओं और 101 भैरू जी महाराज का पुजन किया गया। कन्याओं के पैर धोकर उनको तिलक लगा चूनरी ओढ़ाकर भेंट भी प्रदान की गई। इसके बाद माता की प्रतिमा का विसर्जन यात्रा भी निकाली गई। 
           
जहां श्री बाबा धाम मन्दिर के अध्यक्ष विनित अग्रवाल ने कहा कि बाबा धाम पर आज नवरात्री समापन के अवसर पर हवन के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। जिसमें 501 कन्याएं और 101 भैरू जी महाराज को भोजन करवाया गया है। इसके साथ माता जी की विसर्जन यात्रा भी यहां से निकाली जायेगी। यहां पर शाम 1008 वां सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। श्री बाबा धाम एक ऐसा मंदिर है जहां पर कोई भी चढ़ावा नहीं चढ़ाया जाता है। यहां पर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। बाबा धाम में कन्याओं को बुलावा नहीं भेजा जाता है लेकिन आसपास से कन्याएं यहां पर बढ़चढ़कर आती है। इसके साथ कन्याओं को यहां भोजन के साथ भेंट के रूप में शिक्षा सामग्री वितरित की जाती है और यह क्रम पिछले 22 साल से लगातार जारी है। 

               बाइट – विनित अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री बाबा धाम, भीलवाड़ा