पूर्व राजस्व मंत्री की मौजूदगी में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ इस दौरान विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि आने वाले समय में वर्ष में दो बार महात्मा गांधी व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पकवाडे का आयोजन होगा जिससे हर घर में महात्मा गांधी के विचार जा सके।

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्ष विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती व 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जहां आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भीलवाड़ा जिले की युवा बढ़- चढ़कर भाग ले रहे हैं।

जहां प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से वर्ष में दो बार हजारों की संख्या में युवा साथी रक्तदान करते हैं जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है ऐसे आयोजन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचार रक्तदान कर युवा अपने घर, गांव ,गली व मोहल्ले में ले जा रहे हैं पूरी दुनिया के 50 देशो में महात्मा गांधी की स्टेचू लगा रखी है जिससे महात्मा गांधी के विचार लोग आगे बढ़ा रहे हैं आज हमारे देश में मां-बाप के लोग सेवा भी नहीं कर पाते हैं लेकिन राष्ट्रपिता के संदेश युवा पीढ़ी अपने घर लेकर जायेगे तो बच्चों में भी अच्छी भावना जागृत होगी ।

वही पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा कि विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आने वाले समय मे महात्मा गांधी व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर वर्ष में दो बार  पकवाड़ा मनाएंगे और हर तहसील स्तर पर रक्तदान शिविर के साथ ही महात्मा गांधी व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार आमजन तक पहुंचाने का आयोजन होगा जिससे हर घर में महात्मा महात्मा गांधी व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार हर घर-घर में जाए तो देश का भला होगा।

बाईट- रामलाल जाट
 पूर्व राजस्व मंत्री