दशहरा मेला इस बार होगा और भव्य - सुमित काल्या चैयरमेन

दशहरा मेला इस बार होगा और भव्य - सुमित काल्या 

भीलवाड़ा -नगर पालिका गुलाबपुरा के चेयरमैन सुमित काल्या का कहना है कि इस बार का दशहरा मेला और भी भव्य होगा। इस बार रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलो के साथ रावण की 15 सदस्य सेवा का और लंका का भी दहन होगा। श्री काल्या ने बताया कि नगरपालिका गुलाबपुरा के वर्तमान बोर्ड द्वारा पिछले वर्षों मे दशहरे मेले का धूमधाम और भव्यता से आयोजन किया गया। गुलाबपुरा के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि पिछले दशहरे मेले में रामायण सीरियल में श्री राम जी का किरदार निभाने वाले श्री अरुण जी गोविल व लक्ष्मण जी का किरदार निभाने वाले श्री सुनील जी लहरी पधारे। प्रख्यात कविवर डॉ. कुमार विश्वास एवं शैलेश लोढ़ा द्वारा कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करना गौरवान्वित पल रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी पालिका की मंशा हे की दशहरा मेला भव्यता के साथ आयोजित हो और गुलाबपुरा क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनावे। इस बार भी दशहरा मेले को भव्यता से मनाने हेतु पालिका द्वारा निर्धारित प्रक्रिया निस्पादित की गई लेकिन कुछ व्यक्तियों द्वारा भव्यता से आयोजित किए जाने वाले इस दशहरा मेले में अव्यवहारिक अडचने डालने का प्रयास किया जा रहा है। चेयरमैन सुमित काल्या ने सभी क्षेत्र वासियों को विश्वास दिलाया हैं कि आने वाली सभी अडचनों और बाधाओं को पार करते हुए इस बार और अधिक भव्यता से दशहरा मेले का आयोजन किया जायेगा और हर स्थिति परिस्थिति में दशहरा मेला सभी क्षेत्र वासियों, माननीय मंडल सदस्यों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से ऐतिहासिक सफलता के साथ सम्पन्न होगा। 

अधिशासी अधिकारी नीलू गुर्जर ने बताया कि गुलाबपुरा में इस बार कवि सम्मेलन में प्रख्यात कविवर डॉ. कुमार विश्वास अपनी टीम रणजीत सिंह राणा, रमेश मुस्कान, सुदीप भोला, कविता तिवारी, सुनील व्यास के साथ 11 अक्टूबर की शाम को दशहरा मैदान गुलाबपुरा में काव्य पाठ करेंगे। शनिवार 12 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे रामायण सीरियल फेम सीता माता (दीपिका चिखलिया) की विशेष उपस्थिति में सार्वजनिक धर्मशाला से श्री राम जी की सवारी गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। इस बार दशहरे पर भव्य आतिशबाजी, लेजर शो के साथ रावण दहन होगा। मेले में कई तरह के व्यंजनों की स्टाले लग रही है तथा झूले चकरियो इत्यादि का बच्चे भी लुप्त उठा सकेंगे।