हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक की मौत

पदयात्रा के दौरान हाईटेशन विधुत लाइन को छुआ ध्वज , एक की चार 4 घायल ।

भीलवाड़ा -भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र के चेना का खेड़ा गांव से आज 60 श्रद्धालु का जत्था झातल भेरुजी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुआ था जहां यह श्रद्धालुओ का जत्था गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के ईरांस गांव पहुंचा था इस दौरान झंडा हाई टेंशन लाइन के तार को छु लेने से अचानक करंट फैल गया वह एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और चार श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए सूचना मिलते ही गुलाबपुरा थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोपा।

शरदीय नवरात्रि के मौके पर जगह-जगह धार्मिक यात्राओं का आयोजन हो रहा है जहां नवरात्रि के पहले दिन अपने इष्ट देव के दर्शन करने कई लोग पैदल तो कहीं वाहनों से जा रहे हैं जहां भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखण्ड क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत के चेना का खेड़ा गांव के साठ श्रद्धालु हाथों में भगवान का झंडा(ध्वज) लेकर पैदल ही झातल भेरुजी के दर्शन करने जा रहे थे जहां यह श्रद्धालु डीजे की धुन के साथ गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के इरास गांव पहुंचे इस दौरान इरास गांव की ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास अचानक हाई टेंशन लाइन को छु गया जहां 21 फिट लंबे ध्वज को पकड़े पांच श्रद्धालु हाई टेंशन लाइन से विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिससे श्रद्धालु 22 वर्षीय ईश्वर लाल पिता सोहनलाल बेरवा की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से जुलूस गए जिनको रायला सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया । वहीं मृतक के शव का रायला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।

इधर हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई सभी श्रद्धालु आसींद उपखंड क्षेत्र की करजालिया ग्राम पंचायत के चेना का खेड़ा गांव के एक ही बैरवा जाति के बताए जा रहे हैं जो नवरात्रि के मौके पर झातल भेरुजी के दर्शन करने व आशीर्वाद लेने जा रहे थे।

इस मामले को लेकर गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने कहा कि धार्मिक पदयात्रा के दौरान ध्वज हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया सूचना मिलने ही हम मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है वहीं मृतक का रायला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोपा गया