भीलवाडा पुलिस द्धारा अवैध हथियारो के खिलाफ बडी कार्यवाही, 8 अवैध पिस्टल मय 23 जिन्दा कारतुस को जप्त कर सात आरोपियों को किया गिरफतार
भीलवाड़ा -भीलवाड़ा जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 8 पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस जब्त करते हुऐ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा की भीलवाड़ा जिले में अवैध हथियारो के खिलाफ कार्यवाही के साथ ही अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के तमाम एएसपी, डीएसपी व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है। जहा भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा के एएसपी रोशन पटेल व डीएसपी रविन्द्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में विशेष टीम गठन किया। जहां गंगापुर पुलिस ने 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया इस दौरान आठ अवैध देशी पिस्टल , 23 जिंदा कारतूस बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिनके विरुद्ध 03/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जहां पुलिस ने राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय शिवलाल पिता शंकरलाल जाट, भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के 26 वर्षीय भंवरलाल जाट से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय भागीरथ गुर्जर से दौ पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस, गंगापुर थाना क्षेत्र के 31 वर्षीय मुकेश जाट, रायपुर थाना क्षेत्र के 36 वर्षीय लादू लाल कुमावत से दौ पिस्टल व दौ जिंदा कारतूस, नागौर जिले के कुणी चौलसा थाना क्षेत्र के 19 वर्षीय चंदन जेवलिया से एक पिस्टल जप्त की है।
ऐसे में भीलवाड़ा जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने 5 प्रकरणो मे 7 मुलजिमो को गिरफ्तार कर उनसे 8 पिस्टल मय 23 जिदा कारतुस बरामद किये है।
Social Plugin