दीपावली पर पशुपालकों के खिलेंगे चेहरे भीलवाड़ा डेयरी 7 करोड रुपए की राशि का बोनस करेगी वितरण, वहीं दूध से बनी शुद्ध मिठाइयां भी जिले वासियों के लिए रहेगी उपलब्ध
भीलवाड़ा -लोगों का स्वास्थ्य सही रहे और दीपावली पर शुद्ध मिठाई उपलब्ध हो उसके लिए भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने नवाचार किया है जहां भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में बनी शुद्ध दूध से बनी मावे की मिठाइयां भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में हर आमजन को उपलब्ध करवाई जाएगी वहीं पशुपालको को दीपावली से पूर्व 7 करोड रुपए की राशि का बोनस वितरण भी किया जाएगा।
जहां भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंध संचालक विमल कुमार पाठक ने कहा कि इस बार दीपावली के त्योहार पर भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले वासियो को शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी इसके लिए हमने नवाचार किया है जहां भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में शुद्ध दूध की लैब से टेस्टिंग के बाद शुद्ध मावे की मिठाइयों के साथ ही बीकानेर के रसगुल्ला , गुलाब जामुन और अलवर सरस डेयरी का कलाकंद उपलब्ध करवाया जाएगा इसके लिए वृद्ध स्तर पर शुरुआत होगी जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर को होगी । जहां भीलवाड़ा शहर में 23 मिठाई वितरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे इसके अलावा डेयरी बूथ पर भी यह मिठाइयां उपलब्ध रहेगी। जहां डेयरी एमडी ने कहा कि इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध हो जिससे उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव ना पड़े ।
पशुपालकों को 7 करोड रुपए की राशि का किया जाएगा बोनस वितरण- भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के पशुपालकों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष की दीपावली से पूर्व बोनस वितरण किया जाएगा जहां डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन कुमार पांडे ने कहा कि 50 पैसे प्रति लीटर बोनस राशि पशुपालकों को दी जाती है ऐसे में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के पशुपालकों को 7 करोड रुपए से अधिक बोनस की राशि दीपावली से पूर्व पशुपालकों के खाते में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जाएगी जिससे पशुपालक भी दीपावली का त्यौहार बड़े उत्साह व आनंदपूर्वक मना सके।
बाईट-विमल कुमार पाठक एमडी , भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, भीलवाड़ा
Social Plugin