माण्डलगढ पुलिस ने मक्के से भरे कट्टो की आड़ में 61 लाख का 409 किलो अफीम डोडा चुरा किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ा -भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी मक्के से भरे कटो के आड़ में 409 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 61 लाख रुपए है वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए पिकअप गाड़ी को भी जप्त किया है।
जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है । अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कारवाई को लेकर हमने जिले के तमाम एएसपी , डिप्टी व थाना अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं । जहां माडलगढ़ थाना प्रभारी एसएचओ चंद्रप्रभात के नेतृत्व में थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अमरतिया गांव के निकट नाकाबंदी की इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी । जहां पिकअप गाड़ी चालक, परिचालक व अन्य व्यक्ति पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने लगे जहां पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ा जिनकी पहचान 32 वर्षीय पवन कुमार पिता हरिचन्द सुनार निवासी नई आबादी अभोहर थाना फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई। जहां पुलिस ने पकड़े गए युवक पवन कुमार की मौजूदगी में पिकअप गाड़ी की तलाशी ली जहां पिकअप गाड़ी में 30 कटटो मे 985 किलो 840 ग्राम मक्का भरा हुआ था। जहा पीकअप मे भरे मक्का के कटटो के नीचे की तरफ काले प्लास्टिक के 21 कटटो मे कुल 409 किलो 390 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ पाया गया। जहां पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चुरा व पीकअप गाडी को भी जब्त किया गया वहीं तस्कर पवन कुमार को गिरफतार कर मांडलगढ थाने मे धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया । जहा मांडलगढ़ पुलिस पकड़े गए युवक से पिकअप गाड़ी चालक व परिचालक के नाम पते के बारे में जानकारी लेने के साथ ही अफीम डोडा चूरा कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने वाले थे इसके बारे में पूछताछ कर रही है।
Social Plugin