भीलवाड़ा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही, 12 किलो 580 ग्राम गांजा जब्त 

भीलवाड़ा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही, 12 किलो 580 ग्राम गांजा जब्त 

भीलवाड़ा - जिले की आसींद थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कारवाई करते हुए एक महिला तस्कर के कब्जे से 01 किलो 740 ग्राम तथा एक पुरूष तस्कर के कब्जे से 10 किलो 840 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया।
 
जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले मे दीपावली के त्यौहार को लेकर अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जहां गस्त के दौरान एक महिला हाथ में थैली लिये हुए नजर आई, जो पुलिस टीम को देखकर थैली को अपनी लुगडी व पहने हुऐ कपडों की आड़ में छिपाते हुए पुलिस ने नजर बचाते हुए एक गली मे जाने लगी तो शंका के आधार पर महिला कानि. द्वारा चैक किया तो महिला सजना देवी रावल के कब्जे में रखी थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 01 किलो 740 ग्राम होना पाया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया तथा महिला तस्कर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। 
वहीं आसींद कस्बे के सोपुरा बस स्टेण्ड के अन्दर एक व्यक्ति दो सफेद कट्टे लेकर दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर कट्टों को उठाकर हडबडाते हुए भागने की कोशिश करने लगा तो शंका के आधार पर थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम द्वारा घेरा डालकर चैक किया तो उक्त व्यक्ति भरदा चन्द उर्फ बरदाराम गुर्जर के कब्जे में रखे दोनों कट्टों में अवैध मादक पदार्थ गांजा (मात्रा 10 किलो 840 ग्राम) होना पाया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया तथा तस्कर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।