शाहपुरा, पेसवानी | शाहपुरा जिला मुख्यालय के समीप ढीकोला मेंडूंगरी चैराहे स्थित बालाजी मंदिर पर कहार समाज आम चोखला की आमसभा आयोजित की गई। आमसभा में मुख्य रूप् से आय व्यय के हिसाब का अनुमोदन करके व भावी योजनाओं के बारे में विचार विमर्श करके कहार समाज आम चैखला शाहपुरा के चुनाव सर्व सम्मति से कराये गये । इसमें सर्वसम्मति से भंवरलाल उर्फ पप्पू कहार को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। केशियर राम लाल मेट ने समाज की आवक जावक का लेखा जोखा रखा।
पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कहार समाज आम चोखला के चुनाव सर्व सहमति से निर्णय पारित कर भंवरलाल उर्फ पप्पू कहार को अध्यक्ष चुना गया। बाद में समाज की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर रतन कोटिया ढिकोला,मिट्ठू खजुरिया बनेड़ा, लक्ष्मण पोरिवार मूशी,गणेश चैहान कनेच्छन कलां, रामेश्वर बगरवार रामपुरा, नंदा मोरी कल्याणपुरा, चंदा मोरी साखलिया, प्रेम चंद बथमी शाहपुरा महामंत्री पद पर प्रह्लाद बथमी, दयाल धीवर,बालू कोटिया,राममेट सेजनवार कोषाध्यक्ष, उगल प्रसाद कोटिया, भीमराज कोटिया मंत्री पद पर लक्ष्मण पोरिवार, बरदु खजुरिया सचिव नाथू थरावा, मीडिया प्रभारी दुर्गा लाल कहार सहित सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुना गया।
अध्यक्ष भंवरलाल उर्फ पप्पू कहार ने आभार जताते कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए नयी कार्यकारिणी समाज के पंच पटेलों को साथ लेकर काम करेगी। उन्होंने युवाओं को आगे आने का आव्हान भी किया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यो को समाज के द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया।
Social Plugin