खारी नदी के वेग के पानी से वही पाटियो खेड़ा से खारी का लांबा की मुख्य सड़क लोगो की रूकी राह
भीलवाड़ा -बहुत साल बाद खारी नदी तीव्र वेग से बह रही है जहां राजसमंद जिले में हुई मूसलाधार बारिश की बाद आसीन्द क्षेत्र के प्रसिद्ध खारी बांध की चादर चल रही है जिसका पानी विजयनगर गुलाबपुरा से आगे पहुंच गया है जहां बीच में खारी का लांबा से पाटियों का खेड़ा तक की मुख्य सड़क आज खारी नदी में तीव्र वेग से पानी आने के कारण बह गई जिसकी सूचना हुरड़ा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ ने क्षेत्रीय विधायक जब्ब सिंह सांखला व उपखंड प्रशासन को दी।
मुख्य सड़क नदी के पानी में बहने से जब भी नदी में पानी का वेग कम होगा उसके बाद इस सड़क को तुरंत दुरुस्त करने की सख्त आवश्यकता रहेगी नहीं तो पाटियों का खेड़ा से कारी का लाम्बा तक लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी
Social Plugin