महुआ कस्बा क्यों है बन्द

महुआ गांव में मौलवी पर देशद्रोही नारे लगाने का आरोप , ग्रामीणों ने आधा दर्जन केबिनों में लगाई आग , पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत लेने के विरोध में आज महुआ कस्बे के बाजार बंद ।

भीलवाड़ा -भीलवाड़ा , जहाजपुर ओर शाहपुरा के बाद अब भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड के महुआ गांव में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। जहा महुआ गांव में देर शाम एक मौलवी द्वारा बच्चों के साथ देश विरोधी नारे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे है। इसके बाद ग्रामीणों ने मौलवी की जमकर पिटाई कर दी और आक्रोशित लोगो ने समुदाय विशेष की केबिनों में भी आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था। जिसके कारण आज महुआ के बाजार बंद हो गए ओर लोग धरने पर बैठ गए। 
          
जहाजपुर और शाहपुरा में आज शांति के बाद अब भीलवाड़ा जिले के महुआ में तनाव व्याप्त हो गया। महुआ कस्बे में उत्तरप्रदेश से आया एक मौलवी कुछ बच्चों को ट्रेक्टर में भरकर ले जा रहा था। इसी दौरान महुआ गांव से निकलते समय बच्चों के साथ उसने देश विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और मौलवी को पकड़कर गांव की चौपाल पर ले आए। जहां पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने समुदाय विशेष की केबिनो को आग के हवाले कर दिया। हालात तनावपूर्ण होने से मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और कुछ लोगों को हीरासत मे लिया। इसके कारण आज ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और बाजार बंद करके प्रदर्शन कर लग गए। इसके बाद थाना प्रभारी चन्द्र प्रभात गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस कर रहे है।

इस मामले को लेकर मांडलगढ़ थाना प्रभारी चंद्र प्रभात ने कहा कि बीती रात एक मौलाना व उनके सहयोगी पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप लगे। सूचना पर आज हम मौके पर पहुंचे जहां एक मौलाना व उनके सहयोगी शहजाद को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है । वहीं दूसरे पक्ष ने आधा दर्जन केबीने जलाई है उस मामले में आठ लोगों को भी शांति भंग में गिरफ्तार किया है देश विरोधी नारे लगाने का का मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक महुआ कस्बे वासियों ने देश विरोधी नारे लगाने के संबंध में पुलिस में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई है।