*"स्वच्छता ही सेवा" अभियान का हुआ शुभारंभ*
*जिला कलक्टर नमित मेहता सहित जनप्रतिनिधियों ने लगाई झाड़ू, श्रमदान कर जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी लाने का दिया संदेश*
*सफाई और स्वच्छता को जीवन में संस्कार के रूप में अपनाएं: जिला कलक्टर*
*सभी को दिलाई स्वच्छता की शपथ, पेड़ लगाकर हरित भीलवाड़ा का दिया संदेश*
भीलवाड़ा, 17 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के ''स्वच्छता ही सेवा'' के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर प्रदेश व देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में इस अभियान का शुभारंभ मंगलवार को नेहरू उद्यान से किया गया। एक पखवाड़े चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, नगर निगम महापौर राकेश पाठक आदि जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में साफ सफाई कर झाड़ू निकालते हुए लगभग 45 मिनट श्रमदान कर किया साथ ही आमजन को इस अभियान से जुड़ने का संदेश दिया।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई और स्वच्छता को हमारे जीवन में एक संस्कार के रूप में अपनाना है। उन्होंने कहा कि हम अक्सर अपने घरों और दुकानों को साफ रखते हैं, लेकिन वहां से बाहर निकल कर गंदगी फैलाने में संकोच नहीं करते। हमें यह मानसिकता बदलनी होगी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे भारत में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेना होगा कि हम न केवल अपने घरों, दुकानों और आस पडौस को साफ रखेंगे, बल्कि शहर और कस्बों को भी स्वच्छ बनाएंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि हमें गंदगी फैलाने से बचना होगा और गंदगी को फैलने से बचाव के लिए प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखना होगा। उन्होंने सफाई मित्रों के योगदान की सराहना की और उनका साधुवाद दिया।
विधायक अशोक कोठारी ने स्वच्छता तथा सफाई पर जोर देते हुए कहा कि कहा कि स्वच्छता रहेगी तो हम स्वस्थ रहेंगे।
सभापति राकेश पाठक ने कहा कि वर्तमान में भारत देश विकसित देशों के समकक्ष खड़ा है। हमें स्वच्छता और सफाई को एक जन आंदोलन के रूप में लेना होगा। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए जिलेवासियों से शहर तथा जिले को स्वच्छ तथा हरित बनाने के लिए आमजन तथा एनजीओ से अपनी जन भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
इससे पूर्व अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने नेहरू उद्यान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर हरित भीलवाड़ा का संदेश दिया।
*दिलाई स्वच्छ भारत मिशन की शपथ*
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी को स्वच्छ भारत मिशन की शपथ दिलाई। महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। जिला कलक्टर ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने, न गंदगी करने न किसी और को करने देने की शपथ दिलाई । इसकी शुरुआत सबसे पहले स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले से, गांव से एवं कार्यस्थल से करने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान एडीएम प्रशासन रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, उपमहापौर रामलाल योगी, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित पार्षद, सफाई मित्र, नगर निकाय के अधिकारी कर्मचारी तथा आमजन मौजूद रहे।
---000----
Social Plugin