एसडीएम से बाईक सवार शराबियों ने की बदसलूकी

भीलवाड़ा एसडीम आईएएस अधिकारी से तीन शराबी युवकों ने की बदतमीजी, पुलिस ने तीनों युवको को किया शांति भंग में गिरफ्तार।

 भीलवाड़ा- शहर के उपनगर सांगानेर में रविवार शाम रात्रि गस्त पर निकले भीलवाड़ा एसडीएम आईएएस अधिकारी आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ के साथ तीन बाइक सवार शराबी युवाओ ने बदतमीजी कर दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शराबी युवको की तलाश शुरू की है जहां तीनों युवकों को आज भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

बारावफात के त्यौहार को लेकर भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सांगानेर कस्बे में रविवार शाम भीलवाड़ा एसडीएम व भीलवाड़ा सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई और सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर वरिष्ठ जनो के संघ बैठक लेने गये थे जहां बैठक लेने के बाद भीलवाड़ा एसडीएम आईएएस अधिकारी आव्हान निवृत्ति सोमनाथ अपनी कार में सवार होकर निकल गए जहां भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के पास तीन शराबी युवको ने एसडीएम की कार के आगे बाइक लगाकर एसडीएम के साथ बदतमीजी की थी।

जहां सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि बीती रात को सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सांगानेर कस्बे में बारावफात के त्यौहार को लेकर को लेकर सांगानेर कस्बे में एसडीएम डिप्टी ओर मै मीटिंग में शरिक हुए थे । जहा मीटिंग समाप्त करने के बाद एसडीएम अपनी गाड़ी में बैठकर थोड़ा आगे निकले इस दौरान तीन बाईक सबार शराबी लड़के उनकी बाइक को एसडीएम की कार के आगे लगा ली और एसडीएम के साथ बदतमीजी की ।  जिस पर एसडीएम में पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुंदर बिश्नोई को सूचना दी जिस पर मै और भीलवाड़ा सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई मौके पर पहुंचे ओर आईएएस अधिकारी एसडीएम के साथ बदतमीजी करने वाले युवकों की एसडीएम ने ही अपने मोबाइल में फोटो खींच ली थी जिसके आधार पर तलाश कर तुरंत तीनों युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है वही राजकार्य मे बाधा मुकदमे को लेकर हमने एसडीएम से रिर्पोट देने के लिए आग्रह किया है जिस पर एसडीएम ने कहा कि मैं इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा दूंगा लेकिन अभी तक हमारे पास एसडीएम द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।

बाईट- शिवराज गुर्जर
 थाना प्रभारी सुभाष नगर भीलवाड़ा