भीलवाड़ा- जिले में आज बड़े हर्ष ओर उल्लास से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह ने ध्वजारोहण किया ।
भीलवाड़ा जिले में बड़े हर्ष और उल्लास से आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है जहां जिले से लेकर पंचायत व ग्राम स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। जहां भीलवाड़ा के पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ है जिसमें प्रदेश की राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह ने ध्वजारोहण किया इस दौरान मार्च पास्ट की सलामी, व्यायाम प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन हुआ । समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार द्वारा राज्यपाल के पत्र का वाचन किया वही समारोह में शिक्षा, खेल कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक संगठन से जुड़े 80 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
हर घर तिरंगा अभियान की भी दिखाई झलक- इस बार सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही तिरंगा रैली के निर्देश दिए थे जहा भीलवाड़ा जिले में भी तिरंगा रैली, तिरंगा मेला वह हर घर तिरंगा अभियान का सकुशल आयोजन हुआ आज स्वतंत्रता दिवस की मुख्य समारोह में देश की शान तिरंगे को लेकर काफी अनोखी प्रस्तुतियां दी गई जिसको समारोह स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति के मन में देशभक्ति का जज्बा कायम हुआ।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता ,जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ,भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Social Plugin