भीलवाड़ा -प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक एकदिवसीय भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पहुंचने पर भाजपा के राजनेताओं, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने सहकारीता मंत्री का भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद भीलवाड़ा नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में सहकार भारती के प्रदेश स्तरीय चौथे अधिवेशन में शिरकत की जहा दीप प्रजवल्न के बाद उन्होंने सहकार भारती से जुड़े सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भारत देश में काफी काम किये जा रहे है और प्रदेश में भी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के रूप में काम किया जा रहा है जहां किसानों को उचित दाम पर खाद ,बीज उपलब्ध करवाये जा रहेहै वहीं सहकारिता के क्षेत्र में हमारी सरकार द्वारा और नवाचार किया जायेगे।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सहकारिता मंत्री गौतम दक ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज भीलवाड़ा में सहकार भारती के प्रदेश स्थरीय अधिवेशन में शिरकत की है भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने स्वागत किया है। भाजपा की सरकार पिछले आठ माह से प्रदेश में बहुत अच्छा काम कर रही है चुनाव पूर्व भाजपा के राजनेताओं व पदाधिकारी ने कहा कि हम जीरो टॉलरेंस पर काम करेंगे उसके बाद सत्ता में सरकार आने के बाद वर्तमान में अपराध मुक्त राजस्थान बना हुआ है यहां तक की पेपर लीक मामले पर भी कठोर कार्रवाई की जा रही है हमारी सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिल रहा है वही स्वतंत्रता दिवस आने वाला है इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगे अभियान का संदेश देने का काम किया है इसके तहत प्रदेश में हर घर पर तिरंगा लहराएगा वहीं एक पेड़ मां के नाम से भी लगाया जा रहा है।
बाईट- गौतम दक
सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार
Social Plugin